27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो जाइये तैयार! इस तारीख से शुरु हो रही है Kia Carens की बुकिंग, Ertiga को टक्कर देगी ये नई 7-सीटर MPV

Kia Carens अपने सिबलिंग Hyundai Alcazar के समान 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी।

2 min read
Google source verification
kia_carens-amp.jpg

Kia Carens

Kia Carens Booking: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स लंबे समय से अपनी अपकमिंग एमपीवी को लेकर चर्चा में है, जिसकी बुकिंग को लेकर कंपनी ने घोषणा की है, कि वह 14 जनवरी से इस कार के लिए अधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू करेगी। बता दें, किआ कैरेंस को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था, और मीडिया रिपोर्ट में इसे सेल्टोस का 7-सीटर वर्जन कहा जा रहा है।

Kia Seltos के समान मिलेंगे इंजन विकल्प

रिपोर्ट की मानें तो किआ की नई कार में 113 बीएचपी की पॉवर और 144 एनएम के टॉर्क के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 138 बीएचपी व 242 एनएम के साथ 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 113 बीएचपी की पॉवर व 250 एनएम टॉर्क के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। बताते चलें, कि Carens को 6-स्पीड मैनुअल, iMT, CVT, डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सहित ट्रांसमिशन विकल्पों की एक वाइड रेंज के साथ पेश किया जाएगा।

डीलरशिप ने शुरू की प्री-बुकिंग


किआ कैरेंस के लिए चुनिंदा डीलरशिप ने 25,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। वहीं डीलरशिप सूत्रों का सुझाव है कि डेमो वाहन जनवरी 2022 से शोरूम तक पहुंचेंगे, इसके बाद टेस्ट ड्राइव होंगे। बतौर फीचर्स Carens में 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। वहीं कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कपहोल्डर्स के साथ रिट्रैक्टेबल रियर ट्रे, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ आदि भी शामिल होंगे।

इतनी हो सकती है कीमत

किआ की यह कार Carens अपने सिबलिंग Alcazar के समान 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। वहीं कीमत की बात करें तो कैरेंस की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है, जो भारत में मुख्य रूप से Mahindra Marazzo, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी।