22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia Carens Vs Maruti Ertiga : एमपीवी सेगमेंट में राज करने आ रही है, किआ की नई एमपीवी, Maruti Ertiga का कर सकती है सफाया

देखा जाए तो 7-सीटर सेगमेंट में कई वाहन मौजूद हैं, लेकिन कैरेंस की कीमतें मार्केट से सबका सफाया कर सकती हैं।

3 min read
Google source verification
maruti_vs_kia-amp.jpg

Maruti Ertiga Vs Kia Carens

Kia Carens Vs Maruti Ertiga: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित एमपीवी कैरेंस को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल और बेहतर स्पेस से लैस इस कार की कीमत 8.99 लाख रुपये शुरुआती तय की गई है। देखा जाए तो 7-सीटर सेगमेंट में कई वाहन मौजूद हैं, लेकिन कैरेंस की कीमतें मार्केट से सबका सफाया कर सकती हैं। फिलहाल अगर प्राइस रेंज की बात करें तो किआ की इस कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा से होगा। आइए बताते हैं, दोनों में कौन-सी कार खरीदनें पर आपको मिलेंगे ज्यादा फीचर और कौन-सी है भारतीय सड़कों के हिसाब से बेहतर:

कीमत और वैरिएंट


किआ कैरेंस को 5 वैरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury and Luxury Plus में उतारा गया है। जिसमें प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है, और 16.99 लाख रुपये तक तय की गई है। हालांकि ये कीमत इंट्रोडक्टरी है, यानी कंपनी इनमें बाद में इजाफा भी कर सकती है। वहीं अर्टिगा की बात करें तो यह कार 4 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.12 लाख रुपये से लेकर 10.85 लाख एक्स शोरूम तय की गई है। कुल मिलाकर दोनों वाहनों की कीमत में कोई खास अंतर नहीं है।

इंजन और पॉवर

Kia Carens को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो कैरेंस का 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट को छह-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जोड़ा जाता है, 1.4-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल या तो सात-स्पीड डीसीटी या छह-स्पीड मैनुअल के साथ आता है और डीजल यूनिट या तो छह-स्पीड एटी या 6 स्पीड एमटी से लैस है।




ये भी पढ़ें : नई प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno आपको बना देगी दीवाना, लॉन्च से पहले जान लें इससे जुड़ी तीन खास बातें



मारुति ने अर्टिगा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस किया है, जो स्टैंर्डड 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दोनों के साथ आता है। वहीं इस कार के CNG-पेट्रोल वैरिएंट में समान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है लेकिन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के बिना हालांकि परफॉर्मेंस थोड़ा कम हो जाता है, और यह 92PS की पॉवर और 122Nm टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल है।


फीचर्स में शानदार कैरेंस

Kia Carens की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं वाहन की अन्य सुरक्षा हाइलाइट्स में वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, डाउनहिल ब्रेकिंग कंट्रोल, ऑल-व्हील Disc brake, ब्रेक असिस्ट आदि शामिल हैं। वहीं कैरेंस की केबिन हाइलाइट्स में 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-रंग की एम्बियंट लाइट, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटिड सीटें और सनरूफ आदि दिए गए हैं।


ये भी पढ़ें : Kia Carens Launch: बेहद कम दाम में 7-सीटर कार लॉन्च कर कंपनी ने सबको चौकाया! फीचर्स और कीमत से Ertiga को मिलेगी कड़ी टक्कर



इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट में वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम भी मिलता है। कैरेंस में दूसरी और अंतिम पंक्ति में यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है। दूसरी पंक्ति की सीटों पर वन-टच टम्बल डाउन फीचर थर्ड रॉ तक आसान पहुंच की अनुमति देता है।

मारुति अर्टिगा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15-इंच के पहिये, एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ आता है। Ertiga में हवादार फ्रंट कप होल्डर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है। वहीं बतौर सेफ्टी इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं।