24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia का भारत में जलवा, बेची 8 लाख गाड़ियाँ

Kia Cars In India: किआ की गाड़ियों की भारत में धूम मची हुई है। किआ के देश में जलवे का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने 8 लाख गाड़ियों की सेल का आँकड़ा पार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
kia_cars_in_india.jpg

Kia Cars In India

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया के टॉप 4 ऑटोमोबाइल मार्केट्स में शामिल है। साथ ही इसमें असीम संभावनाएँ भी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की नहीं, विदेश की भी कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत की तरफ आकर्षित होती हैं। दुनिया की करीब सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia)। किआ ने भारतीय मार्केट में 2019 में कदम रखा था और आज इसका देश में जलवा है।

किआ की शानदार सेल्स

किआ ने 2019 में अपनी पहली कार सेल्टॉस को देश में लॉन्च किया था। वर्तमान में किआ के भारतीय लाइनअप में 5 गाड़ियाँ मौजूद हैं और सभी एसयूवी हैं। सेल्टोस (Seltos) के अलावा देश में सॉनेट (Sonet), कार्निवल (Carnival), कैरेन्स (Carens) और इलेक्ट्रिक कार ईवी6 (EV6) भी मौजूद हैं। हाल ही में किआ इंडिया (Kia India) की तरफ से जानकारी दी गई कि कंपनी ने लॉन्च होने के बाद से अब तक यानि की करीब 3.5 साल में भारत में 8 लाख गाड़ियाँ बेच दी है।


यह भी पढ़ें- कार सर्विसिंग के समय रखें इन पार्ट्स की जानकारी, नहीं होगी गड़बड़

2022 रहा कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन


सेल्स के नज़रिए से 2022 कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा है। हाल ही में किआ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले साल देश में 3,36,619 गाड़ियाँ बेची। कंपनी के लिए सेल्स के लिहाज से यह आँकड़ा अब तक का सबसे ज़्यादा आँकड़ा है।

'मेड इन इंडिया' गाड़ियाँ

किआ इंडिया की तरफ से भारत में बेची जाने वाली सभी गाड़ियाँ 'मेड इन इंडिया' (Made In India) होती हैं। भारत में किआ के बढ़ते जलवे के चलते देश की सड़कों पर किआ की कई गाड़ियाँ देखि जा सकती है। कंपनी भारत को एक बड़े और महत्वपूर्ण मार्केट के तौर पर देखती है और आने वाले समय में देश में अपने लाइनअप को और बढ़ाने की तैयारी में है।


यह भी पढ़ें- ABS और EBD हैं बड़े अहम फीचर्स, एक्सीडेंट से बचाने में आते हैं काम