
Kia Cars
2022 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक बेहतरीन साल रहा। इसके बावजूद लगभग सभी कंपनियों ने देश में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी। इसकी वजह रॉ मैटेरियल के महंगे होने से गाड़ियों के प्रोडक्शन कॉस्ट में हुई बढ़ोत्तरी है। कुछ कंपनियों ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि कितनी कीमत बढ़ाई जाएंगी। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) की पिछले साल देश में लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। हाल ही में कंपनी ने इस साल से अपनी गाड़ियों की अपडेटेड कीमतें शेयर की है। साथ ही यह भी बताया है कि किस कार की कीमत कितनी बढ़ाई गई है।
किस कार की कितनी बढ़ी कीमत?
किआ इंडिया (Kia India) ने अपने लाइनअप का अपडेटेड प्राइस चार्ट शेयर कर दिया है। आइए नज़र डालते हैं कि किआ की किस कार की कीमत में कितना इजाफा हुआ है।
Kia EV6
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV6 की कीमत में सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी की है। इस कार के दो वैरिएंट्स GT RWD और GT AWD मार्केट में अवेलेबल हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1 लाख रुपये बढ़ा दी है। अब इसके GT RWD वैरिएंट की नई कीमत 60.95 लाख रुपये और GT AWD वैरिएंट की नई कीमत 65.95 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़ें- Renault का भारत के लिए बड़ा प्लान, अगले साल तक लॉन्च कर सकती है देश में पहली इलेक्ट्रिक कार
Kia Seltos
कंपनी ने अपनी एसयूवी Kia Seltos की कीमत 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इसके 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट की नई कीमत 10.69 लाख रुपये से 15.65 लाख रुपये की रेंज में और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की नई कीमत 16.45 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये की रेंज में होगी। इसके डीज़ल वैरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये की रेंज में होगी।
Kia Sonet
कंपनी ने अपनी एसयूवी Kia Sonet की कीमत 20,000 रुपये से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की नई कीमत 7.69 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये की रेंज में होगी। इसके डीज़ल वैरिएंट्स की कीमत 9.45 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये की रेंज में होगी।
Kia Carens
कंपनी ने अपनी एसयूवी Kia Carens की कीमत 20,000 रुपये से 45,000 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इसके पेट्रोल वैरिएंट्स में बेस मॉडल की नई कीमत 10.20 लाख रुपये और प्रेस्टीज मॉडल की नई कीमत 11.40 लाख रुपये होगी। दूसरे सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 10.19 लाख रुपये से 17.70 लाख रुपये की रेंज में होगी। इसके डीज़ल वैरिएंट की कीमत 12.15 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये की रेंज में होगी।
यह भी पढ़ें- Mercedes AMG E53 Cabriolet: मर्सिडीज़ की नई लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी
Published on:
07 Jan 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
