
Kia KY Carens
नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही किआ (Kia) की जल्द ही लॉन्च होने वाली 7 सीटर MPV कार Kia KY Carens के इंटीरियर की तस्वीर लीक हो गई थी। अब हाल ही में कंपनी ने यह जानकारी दी है कि Kia KY Carens को 16 दिसंबर को यानि की इसी महीने पेश किया जाएगा। एक टीज़र के ज़रिए इसकी झलक भी पेश की गई।
Carens की वापसी
किआ के लिए कैरेंस (Carens) नाम नया नहीं है, क्योंकि लंबे समय से कंपनी किआ कैरेंस के मॉडल की विदेश में बिक्री कर रही है। हालांकि भारत के लिए और साथ ही दूसरे देशों के लिए भी इस बिल्कुल-नए मॉडल के साथ कैरेंस नाम की वापसी होगी।
भारत में होगा निर्माण
Kia KY Carens का निर्माण भारत में किया जाएगा। इसके बाद इस कार को अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।
कब हो सकती है लॉन्च?
लॉन्चिंग की बात की जाए तो Kia KY Carens अगले साल यानि की 2022 के फरवरी या मार्च के आसपास लॉन्च हो सकती है।
आकर्षक इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स
Kia KY Carens में यूनिक डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा, जिसकी साइज़ बड़ी और फ्रंट विंडशील्ड की ओर होगी। फुल टच स्क्रीन सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और इसकी आउटलाइन अलग है। कंपनी की तरफ से इस कार में ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड, मल्टीफंक्शन बटन, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और किआ के यूवीओ कनेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही वायरलैस चार्जिंग, एसी कंट्रोल सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 सीट कॉन्फिगरेशन, वन टच टम्बल डाउन, एसी वेंट्स, कप होल्डर, तीनों सीटिंग लाइन्स के लिए सॉफ्ट-टच इनपुट जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
Kia KY Carens में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस कार में Seltos की ही तरह 113.43bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही Seltos की ही तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की भी संभावना है।
Published on:
01 Dec 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
