22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia Seltos, Sonet और Carens खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो एक चाबी से ही चलाना पड़ेगा काम, जानिए वजह

आज से सभी किआ कार खरीदारों को केवल एक ही चाबी मिलेगी। हालांकि, कारों की इस सूची में EV6 शामिल नहीं है।

2 min read
Google source verification
kia_sonet_new-amp.jpg

Kia Sonet

Kia Motors Update : विश्व स्तर पर आ रही सेमीकंडक्टर चिप की कमी का संकट गहराता जा रहा है, और इस समस्या के चलते कई वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों को कम फीचर्स के साथ डिलीवर करने पर मजबूर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किआ मोटर्स भी इस समस्या से जूझ रही है, पहले हमनें आपको बताया था, कि किआ कैरेंस का वेटिंग पीरियड लगभग 1 साल पार कर गया है, वहीं अब चिप की कमी से निपटने के लिए निर्माता फीचर्स और कंफर्ट में कटौती कर रहे हैं।



किआ भारत में सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस, कार्निवल और ईवी6 बेचती है। ये सभी कारें 2 स्मार्ट चाबियों (Smart key) के साथ आती हैं, जो वाहन मालिकों बिना चाबी के प्रवेश, टेलीमैटिक्स जैसी सुविधाएँ देती हैं। इन सभी के लिए जाहिर है, कि सेमीकंडक्टर चिप की आवश्यकता होती है। हालांकि, किआ पूरी तरह से स्मार्ट की को बंद नहीं कर रही है, बजाय इसके ग्राहकों को एक चाबी दी जा रही है, और दूसरी चाबी देने का वादा अक्टूबर तक किया जा रहा है। लेकिन दूसरी चाबी सभी सुविधाओं से रहित है।


यानी आज से सभी किआ कार खरीदारों को केवल एक ही चाबी मिलेगी। हालांकि, कारों की इस सूची में ईवी6 शामिल नहीं है। इस प्रक्रिया को मालिक के स्थान पर या डीलर के सर्विस स्टेशन पर कंट्रोल किया जाएगा। यानी दूसरी चाबी बाद में खरीदार डीलरशिप से या सर्विस सेंटर से ले सकते हैं। बता दें, कि किआ EV6 एक इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे हाल ही में भारत में 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे सीबीयू रूट के जरिए देश में उपलब्ध कराया गया है, और यह अन्य किआ कारों के विपरीत, भारत में नहीं बनी है। जिसके कारण इसकी कीमत अधिक है।