
Car servicing
हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी कार की कंडीशन बिलकुल सही बनी रहे। इसके लिए कार की सही केयर बहुत ही ज़रूरी है। साथ ही इसकी टाइम टू टाइम सर्विसिंग भी ज़रूरी होती है। कार की सर्विसिंग से इसके बाहरी पार्ट्स के साथ ही आंतरिक पार्ट्स की परफॉर्मेंस भी अच्छी बनी रहती है। कार में ऐसे कुछ पार्ट्स भी होते हैं, जिनके बारे में आम तौर पर लोगों को नहीं पता होता, पर कार में इनकी अहम भूमिका होती है। इन पार्ट्स की जानकारी होने पर सर्विसिंग के दौरान गड़बड़ से बचा जा सकता है।
कौनसे होते हैं वो ज़रूरी पार्ट्स?
कार सर्विसिंग के दौरान कुछ ऐसे पार्ट्स जिनकी आम तौर पर लोगों को जानकारी नहीं होती, पर जानकारी होने से गड़बड़ से बचा जा सकता है। आइए इन पार्ट्स के बारे में जानते हैं।
1. AC Filter
कार के ऐसी में लगे फिल्टर का काम कार के केबिन में साफ हवा पहुँचाना होता है। कुछ लोग इसे केबिन फिल्टर भी कहते हैं। कार सर्विसिंग के दौरान इस फिल्टर को चेंज किया जाता है। इसके बारे में जानकारी होने पर सर्विसिंग के समय इस पर नज़र रखकर यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि कार में सही क्वालिटी के ऐसी फिल्टर का इस्तेमाल किया जाए। इससे बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़ें- ABS और EBD हैं बड़े अहम फीचर्स, एक्सीडेंट से बचाने में आते हैं काम
2. Oil Filter
ऑयल फिल्टर का इस्तेमाल कार के इंजन ऑयल को क्लीन करने के लिए किया जाता है। इससे इंजन में साफ ऑयल की सप्लाई होती है। कार सर्विसिंग के दौरान इस फिल्टर को भी चेंज किया जाता है। इसके पार्ट की जानकारी होने पर सर्विसिंग के समय कार में सही क्वालिटी के ऑयल फिल्टर का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सकता है। इससे बाद में परेशानी नहीं होती।
3. Fuel Filter
फ्यूल फिल्टर का इस्तेमाल कार के इंजन तक साफ फ्यूल (पेट्रोल/डीज़ल) पहुँचाना होता है। ऐसे में कार सर्विसिंग के दौरान इस पार्ट की जानकारी होने पर सही क्वालिटी का फ्यूल फिल्टर लगवाना सुनिश्चित किया जा सकता है। इससे बाद में दिक्कत नहीं होती।
4. Air Filter
एयर फिल्टर का इस्तेमाल कार के इंजन में साफ हवा पहुँचाना होता है। कार की सर्विसिंग के दौरान इसे भी चेंज किया जाता है। इस पार्ट के बारे में पता होने पर सर्विसिंग के दौरान धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। इससे बाद में समस्या नहीं होती।
यह भी पढ़ें- Tesla ने 2022 में बम्पर सेल से बनाया रिकॉर्ड, फिर भी उम्मीद से कम
Published on:
03 Jan 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
