
Lamborghini Aventador LP780-4 Ultimae Launched In India
इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट कार Aventador के नए लेटेस्ट मॉडल LP780-4 Ultimae को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार अवेंटाडोर के एसवीजे और एस मॉडल के बीच में पोजिशन करेगी। इस कार को सिमित संख्या में इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, और कंपनी का कहना है कि इसके सारे यूनिट्स पहले ही सोल्ड-आउट हो चुके हैं। हालांकि इस कार की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
नई लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर एलपी780-4 अल्टिमा कूप और रोडस्टर (कन्वर्टिबल) दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। कूपे वेरिएंट वैश्विक स्तर पर 350 इकाइयों तक सीमित है, जबकि रोडस्टर पूरी दुनिया के लिए 250 इकाइयों तक ही सीमित है। इससे ये साफ है कि इंडियन मार्केट में इसके गिने-चुने यूनिट्स ही पेश किए गए होंगे। अल्टिमा अब तक का सबसे शक्तिशाली एवेंटाडोर है और वी-कॉन्फ़िगर, 12-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन वाला अंतिम उत्पादन मॉडल भी है।
इस स्पोर्ट्स कार में कार्बन फाइबर और एल्युमीनियम का खूब उपयोग किया गया है ताकि कार को जितना संभव हो उतना मजबूत और कठोर रखने के साथ ही इसे हल्का भी रखा जा सके। इसके अलावा, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एलपी780-4 अल्टिमा महिंद्रा एक्सयूवी700 से लंबी है और टोयोटा फॉर्च्यूनर से चौड़ी है, ऐसा इसलिए बताया जा रहा है ताकि आप कार के साइज के बारे सही अनुमान लगा सकें।
बेहद दमदार है स्पीड:
Lamborghini ने अपनी इस कार में 6,498cc की क्षमता का V12 इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 770 bhp की दमदार पावर और 720 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। आप इसके पावर का अंदाज इसी बात से लगा सकते हैं कि, ये टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन के मुकाबले तकरीबन तीन गुना से भी ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 355 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
माइलेज जान हो जाएंगे हैरान:
जाहिर है कि इतने पावरफुल इंजन को चलने के लिए भारी मात्रा में ईंधन की जरूरत होगी। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ये कार 100 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए तकरीबन 18 लीटर ईंधन का खपत करती है, यानी कि ये कार तकरीबन 5.5 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जो कि वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) द्वारा प्रमाणित है।
इंजन से लेकर सड़क तक इस पावर को गति देने के लिए कंपनी ने इस कार में 20-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है। इसमें पुशरोड सस्पेंशन, कार्बन-सिरेमिक ब्रेक के साथ फिक्स्ड एल्यूमीनियम मोनोब्लॉक कॉलिपर्स, और एक एक्टिव रियर विंग भी दिया गया है। साथ ही, लेम्बोर्गिनी कार को विशिष्ट बनाने के लिए कई कस्टमाइज़िंग विकल्प प्रदान करती है। लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एलपी780-4 अल्टिमा फेरारी 812, एस्टन मार्टिन डीबीएस, मैकलारेन्स जैसी कारों को टक्कर देती है।
Published on:
15 Jun 2022 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
