1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की सड़क पर कितनी है Lamborghini कारें! जानिए 15 सालों में भारत में कैसा रहा कंपनी का सफर

Lamborghini की कारें अपने दमदार स्पीड और ख़ास लुक के चलते दुनिया भर में मशहूर हैं। यहां इंडिया में भी कई बड़ी हस्तियां, उद्योगपति और बॉलीवुड के सितारे इस ब्रांड के कार में सफर करना पसंद करते हैं। भारतीय बाजार में कंपनी पिछले 15 सालों से अपने वाहनों की बिक्री कर रही है।

2 min read
Google source verification
lamborghini_cars_in_india-amp.jpg

Lamborghini cars in India

Lamborghini का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में हवा से बातें करती हुई लग्ज़री स्पोर्ट कार की छवि उभर जाती है। इटली की ये सुपर-लग्जरी कार निर्माता कंपनी पिछले 15 सालों से भारत में अपने कारों की शानदार बिक्री कर रही है। कंपनी ने साल 2007 में पहली बार इंडिया में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी, जो कि बदस्तूर जारी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में कितने लोग ऐसे होंगे जो कि Lamborghini की शाही सवारी का मजा लेते हैं, यानी कि कितनी कारें देश की सड़क पर फर्राटा भरती हैं।

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार पिछले 15 सालों में अब तक 400 Lamborghini कारों की डिलीवरी की जा चुकी है, यानी कि इतनी कारें ग्राहकों तक पहुंच चुकी हैं। जहां देश में मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियां लाखों यूनिट्स की बिक्री महज कुछ महीनों में कर देती हैं। भले ही ये आंकड़ा आपको बेहद कम लग रहा हो, लेकिन बतौर लग्जरी स्पोर्ट कार मेकर ये नंबर्स कम नहीं हैं।

यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी

बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल 2021 में कंपनी ने कुल 69 कारों की बिक्री की थी, और अब Lamborghini भारत में हाइब्रिड मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। इस समय दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरु जैसे शहरों में कंपनी के डीलरशिप मौजूद हैं और पिछले साल कंपनी ने बिक्री में पूरे 86% की ग्रोथ दर्ज की है।

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख, शरद अग्रवाल ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, "हमें भारत में 400 लेम्बोर्गिनी कारों की डिलीवरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है और इस मील के पत्थर की उपलब्धि के साथ लेम्बोर्गिनी दिवस के अनुभव को चिह्नित करते हुए हमारे ग्राहकों ने इस यात्रा में हमारा समर्थन किया है। हम आगे भविष्य में ऐसे ही बेहतरीन मॉडलों को पेश करना जारी रखेंगे।"

सेलिब्रिटिज की पसंदीदा है Lamborghini:

चूकिं Lamborghini की कारें कीमत में काफी उंची हैं, ऐसे में ये हर किसी के बज़ट में नहीं आती हैं। लेकिन बावजूद इसके इस शानदार कार के दीवानों की कमी नहीं है। देश की कई नामचीन हस्तियां जैसे अनिल अंबानी, जॉन अब्राहम, शिल्पा शेट्टी, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह इत्यादि के पास लेम्बोर्गिनी की शानदार कारें मौजूद हैं। भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल Lamborghini Urus है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपये है, वहीं मशहूर Aventador मॉडल की कीमत 6.25 करोड़ रुपये से शुरू होती है।