
ऑल्टो इस लिस्ट में टॉप पर है। इसकी मई के महीने में सबसे ज्यादा यूनिट बिकी हैं। 3 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये टॉप मॉडल कारें, कई हैं ऑप्शन्स

डिजायर के लिए अभी भी लोगों में काफी डिजायर है यही वजह है कि नंबर 2 की जगह पर ये कार आती है।

मारुति सुजुकी बलेनो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही। इसकी मई में कुल 19398 यूनिट्स बिकीं।

मई में इसकी टोटल 19208 यूनिट्स बिकीं। ये गाड़ी नंबर 4 पर आती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ये इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर है।