27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा होगा Tata Harrier का इंटीरियर, हमर जैसी SUV को देगी टक्कर

टाटा मोटर्स जल्द ही नई एसयूवी टाटा हैरियर को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इसका टीजर वीडियो आया है, जिससे इसके इंटीरियर के बारे में पता चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Tata Harrier

ऐसा होगा Tata Harrier का इंटीरियर, हमर जैसी SUV को देगी टक्कर

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हैरियर को लॉन्च करने जा रही है। टाटा मोटर्स की इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस एसयूवी को सिर्फ 30 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इस एसयूवी में एक खास रेंज रोवर वेलार वाला फीचर भी दिया जाएगा। भारत में टाटा की कारें काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और इस एसयूवी के आने के बाद सेल में इजाफा होगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। इस एसयूवी को इम्‍पैक्‍ट डि‍जाइन 2.0 थीम पर तैयार किया जाएगा जो कि ओमेगा मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आएगा।

टाटा हैरियर का व्हीलबेस लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट जैसा होगा और ये एसयूवी काफी हद तक प्रॉडक्शन मॉडल जैसी हो सकती है। इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल्स से लैस हेडलैंप्स दी जाएंगी। टाटा की इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखा गया है। अब देखते हैं कि भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। टीजर वीडियो में पता चल रहा है कि टाटा हैरियर का डैशबोर्ड कॉन्सेप्ट जैसा ही होगा। इसमें 8.8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड पर ग्रे और ब्राउन कलर में ड्यूल टोन फिनिश, सेंटर कंसोल थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा हैरियर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और जीप कंपास से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो टाटा हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 16 से 21 लाख रुपये हो सकती है।