
Mahesh Babu buys Range Rover: स्टार्स और लग्जरी कारों का एक अलग ही रिश्ता है, आये दिन कोई न कोई बड़ा फिल्म स्टार अपने गैराज में एक नई कार को शामिल कर लेता है। टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के घर भी एक नया मेहमान आया है, वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं। उनकी प्रॉपर्टी और आलीशान लाइफस्टाइल में उनकी कामयाबी साफ-साफ नज़र आती है।
महेश ने करोड़ो की कीमत वाली नई चमचमाती गोल्डन कलर की 'रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है और इसे के साथ उनके गैराज में और गाड़ी शामिल हो गई है। आपको बता दें कि यह मॉडल कई फिल्म स्टार्स की पहली पसंद है। इसके डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स, इंजन और कम्फर्ट सब के सब ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।
महेश बाबू ने खरीदी 5.4 करोड़ रुपए रेंज रोवर:
रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू ने अपने लिए एकदम नई Range Rover SV खरीदी है, जिसकी कीमत 5.4 करोड़ रुपए है। महेश बाबू इस नई लग्जरी SUV की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रेंज रोवर्स कई पॉपुलर फिल्म स्टार्स की पसंदीदा गाड़ी रही है, जिनमें मोहनलाल, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी जैसे कई अन्य टॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं।
हालाँकि, महेश बाबू की कार एक अनोखे तरीके से सामने आती है, यह हैदराबाद में एकमात्र रेंज रोवर है जिसमें आकर्षक गोल्डन कलर है जोकि इसे एक दम खास और अलग बनाता है। विशेष रूप से, यह विशेष मॉडल वर्तमान में भारत में खरीद के लिए उपलब्ध सबसे महंगी कारों में से एक है। वर्तमान में 'रेंज रोवर एसवी' देश में बिक्री पर सबसे महंगी कारों में से एक है।
एक से बढ़कर लग्जरी कारें हैं महेश बाबू के पास:
Range Rover SV एक सुपर और पावरफुल लग्जरी एसयूवी है इसमें V8 इंजन लगा है जोकि 4.7 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेता है। यह कोई सुस्ती नहीं है। रेंज रोवर एसवी 4WD एसयूवी का अब तक का सबसे शानदार वर्जन है। महेश बाबू के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी हैं जिनमें 'Mercedes GLS 350D', 'Mercedes GL Class 450', 'BMW 7 Series 730 LD', 'Toyota Land Cruiser', 'Range Rover Vogue', 'Audi A8L' और 'लैंबॉर्गिनी गेलार्डो' जैसी कारें हैं।
Published on:
26 Jun 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
