28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Scorpio से लेकर XUV900 तक, देश की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी Mahindra की ये शानदार SUV

Mahindra's Upcoming New SUV Cars: महिंद्रा आने वाले सालों में नई एसयूवी गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिज़ाइन वाली इन गाड़ियों की चर्चा भी शुरू हो चुकी है।

3 min read
Google source verification
mahindra_xuv900.png

Mahindra's Upcoming New SUV Cars

नई दिल्ली। आने वाले साल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए काफी बड़े होने वाले हैं। साथ ही बढ़ते कॉम्पीटीशन के चलते सभी कार निर्माता कंपनियां जी-जान से नए प्रोडक्ट्स के साथ मार्केट में धमाका करने की योजना बना रही हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) भी 2022 में नई एसयूवी गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है।
आइए एक नज़र डालते है आने वाले सालों में महिंद्रा द्वारा लॉन्च की जाने वाली 5 नई एसयूवी गाड़ियों पर।

New-Generation Mahindra Scorpio

हाल ही में स्कॉर्पिओ का न्यू जनरेशन 2022 मॉडल कार की टैस्टिंग के दौरान इसकी पहली झलक देखने को मिली। 2022 में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ में इसके पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ के केबिन में डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही टॉप-एंड वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 6 एयरबैग्स, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें कुछ सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स को पहले की तरह ही रखा जाएगा, जैसे कि लम्बे पिलर और नियर-फ्लैट बोनट स्ट्रक्चर। साथ ही कंपनी की तरफ से हेड-लैम्प्स, इंटीग्रेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ट्विन पीक्स लोगो, फॉग लैम्प्स, नए एलईडी टेल-लैम्प्स, अलॉय व्हील्स और बंपर में अपडेटेड डिज़ाइन देखने को मिल सकती है।

अनुमानित लॉन्चिंग: 2022 में अप्रैल या मई तक।

Mahindra Thar 2023

थार के 2020 मॉडल की सफलता को देखते हुए कंपनी ने एक नए अंदाज़ के साथ अपनी इस दमदार एसयूवी को पेश करने की योजना बना ली है। हाल ही में इसकी पहली झलक देखने को मिली है, जिसे कपड़े से कवर करके रखा गया है। 2020 के 3-दरवाज़ों वाले मॉडल की तुलना में नए थार में 5 दरवाज़ें और पहले से बेहतर फीचर्स होंगे। थार के डिज़ाइन की अगर बात करें तो यह अपने पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। साथ ही उसके मुकाबले यह साइज़ में भी बड़ी होगी और बड़े व्हीलबेस के साथ आएगी। कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि ऑफ-रोडिंग में भी सुविधा मिले। साथ ही इस एसयूवी में पुराने 3 दरवाज़ें वाले मॉडल के मुकाबले 5 दरवाजें होंगे। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस कार को बेहतरीन फीचर्स से लैस रखेगी। आकर्षक इंटीरियर के साथ आरामदायक सीट्स, मीडिया कनेक्टिविटी, शानदार डैशबोर्ड और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स महिंद्रा की इस एसयूवी में देखने को मिलेंगे।

अनुमानित लॉन्चिंग: 2022 के अंत तक या 2023 के शुरुआती हाफ में।

Mahindra XUV900

महिंद्रा BMW और Audi की ही तरह एक नई कूप स्टाइल एसयूवी XUV900 पर भी रही है। कंपनी की इस कार को शानदार डिज़ाइन और लाजवाब फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी इस एसयूवी के ज़रिए देश में विदेशी कंपनियों की कूप स्टाइल एसयूवी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

अनुमानित लॉन्चिंग: 2024 में।

Mahindra XUV700 Hybrid

महिंद्रा ने देश में कुछ समय पहले ही शानदार फीचर्स के साथ देश की सबसे सुरक्षित कार XUV700 लॉन्च की थी। अब कंपनी एडवांस फीचर्स के साथ इसके हाइब्रिड मॉडल XUV700 Hybrid पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी है।

अनुमानित लॉन्चिंग: 2022 के शुरुआती हाफ में।

Mahindra eKUV100

महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने पर भी काम कर रही है। ऐसे में कंपनी जल्द ही 40Kw पावर की इलेक्ट्रिक मोटर और 15.9kWh पावर के बैट्री पैक के साथ अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eKUV100 मार्केट में पेश करेगी। सिंगल चार्जिंग में इस कार को 140 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। अनुमानित लॉन्चिंग: 2022 के शुरुआती हाफ में।