
Toyota Fortuner को धूल चटाएगी महिंद्रा की नई SUV, जानें फीचर्स
महिंद्रा जल्द ही अपनी नई एसयूवी महिंद्रा अलटोरस ( Mahindra Alturas G4 ) को जल्द ही बाजार में लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा अलटोरस जी4 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और मात्र 50 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी को 24 नवंबर, 2018 को लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग स्टार्ट कर दी है और आप जाकर इसे बुक कर सकते हैं। यहां आज हम जानेंगे कि ये एसयूवी कैसी होगी और इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे। महिंद्रा ने इस एसयूवी को Alturas नाम दिया है कि लेटेस्ट जनरेशन SsangYong rexton suv पर बेस्ड है। इस एसयूवी को बिल्कुल नया लुक दिया गया है जो कि नई Rexton जैसा लगता है। इस एसयूवी में बेहतरीन ग्रिल दिया गया है, जिसमें महिंद्रा वाला लुक दिया गया है। इस एसयूवी के फ्रेम कंस्ट्रक्शन में काफी बदलाव किए गए हैं और इसे अपग्रेड किया गया है। महिंद्रा की इस एसयूवी को नए फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर पेश किया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 180.5 एचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इस एसयूवी को 7 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। महिंद्रा की इन नई एसयूवी को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला लोअर वेरिएंट जी2 ट्रिम जो कि फुली लोडेड और 2व्हील ड्राइव होगा। दूसरा वेरिएंट जी4 जो कि 4व्हील ड्राइव होगा। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि महिंद्रा अलटोरस इस एसयूवी को फाइनल नाम दिया है। Alturas का अर्थ ऊंचाई होता है और महिंद्रा इस एसयूवी के जरिए कंपनियों को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाना चाहती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की कीमत के बार में लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा। बाजार में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा की इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी दमदार एसयूवी से हो सकता है।
Published on:
14 Nov 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
