26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी फेवरेट Mahindra Bolero हो गई और भी ज्यादा सुरक्षित, कंपनी ने चुपके से जोड़ा ये ख़ास सेफ़्टी फीचर

Mahindra Bolero दशकों से इंडियन मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग वाहनों में से एक है। बीते महीने से ही इसके अपडेटेड वर्जन को पेश किए जाने की चर्चा हो रही थी। ये 7-सीटर एमपीवी कुल तीन ट्रिम और एक डीज़ल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

2 min read
Google source verification
mahindra_bolero_updated-amp.jpg

Mahindra Bolero

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लगातार अपने वाहनों को अपडेट करने में लगी है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग वाहनों में से एक Mahindra Bolero को भी अब एक नया अपडेट दिया गया है, जिससे ये वाहन यात्रियों के लिए और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इस नए अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो को हाल ही में बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई बोलेरो में कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर चुपके से इस फीचर को अपडेट किया है।

पिछले महीने से ही अपडेटेड Bolero के लॉन्च होने के बारे में चर्चा हो रही थी। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस विषय में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन टीम-बीएचपी में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई बोलेरो में डुअल-फ्रंट एयरबैग शामिल कर दिया गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस फीचर को अपडेट किया है।

Mahindra Bolero कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें बी4, बी6 और बी6 (ऑप्शनल) शामिल है। सेफ़्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, को-ड्राइवर ऑक्यूपमेंट डिटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है, जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं।


बोलेरो में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk डीज़ल इंजन दिया गया है जो कि 75 BHP की पावर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। 7 सीटों के साथ आने वाली ये एमपीवी सामान्य तौर पर 16 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। फिलहाल कंपनी ने वेबसाइट पर इसके कीमतों को अपडेट नहीं किया है, मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूदा मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।