26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलता-फिरता घर बन जाएगी Mahindra Bolero, किचन और पलंग की भी मिलेगी सुविधा, तस्वीर देखकर नहीं हटेगी नजर

Mahindra Bolero Camper में चार टूरिस्ट के लिए सोने की सुविधा, बैठने और खाने की सुविधा, बायो-टॉयलेट और शॉवर के साथ, मिनी-फ्रिज और व टेलीविजन जैसे विकल्प भी मौजूद होंगे।

2 min read
Google source verification
mahindra_bolero_camper-amp.jpg

Mahindra Bolero Camper

Mahindra Bolero Camper : महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो लंबे अरसे से देश में सेल की जाती है, कम कीमत में ऑफ रोड के लिए सक्षम यह कार अब एक नए अंदाज में लोगों का दिल जीतने आ रही है, दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि उसने भारत में कैंपर लॉन्च करने के लिए एक आईआईटी मद्रास-इनक्यूबेटेड रिसर्च बेस्ड कारवां निर्माण कंपनी कैंपर्वन फैक्ट्री के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत डबल-कैब बोलेरो कैंपर को तैयार किया जाएगा।


International मॉडल के समान होंगे सारे फीचर्स
बोलेरो का गोल्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नया वर्जन Camper देश में लोकप्रियता हासिल कर रहे सेल्फ-ड्राइव टूरिज्म सेगमेंट को पूरा करने में समर्थन देगा। बता दें, यह पहली बार है, जब किसी भारतीय ऑटोमोटिव OEM (मूल उपकरण निर्माता) ने भारत में कारवां सेगमेंट में कदम रखा है। इस समझौते के हिस्से के रूप में महिंद्रा भारत में इनोवेटिव Camper डिजाइन और मॉडल पेश करेगी जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद Camper से मेल खाते हैं।


क्या है कंपनी की राय
कंपनी के Automotive वाइस प्रसिडेंट हरीश लालचंदानी ने एक बयान में कहा कि "महिंद्रा का इस सेगमेंट में प्रवेश यात्रा के प्रति उत्साही लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करता है, जिनके लिए खुली सड़क गंतव्य है, और जो पूरी स्वतंत्रता में बाहर का आनंद लेना चाहते हैं। "हमारे बोलेरो कैंपर सुरक्षित, आरामदायक और सुखद यात्रा के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और इनकी कीमत भी किफायती होगी।



ये भी पढ़ें : Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार कार सिंगल चार्ज में चलेगी 528km,18 मिनट में हो जाएगी चार्ज, जीता European Car of the Year का अवार्ड



मिलेंगी सभी सुविधा
इस कैंपर में चार टूरिस्ट के लिए सोने की सुविधा, बैठने और खाने की सुविधा, बायो-टॉयलेट और शॉवर के साथ, मिनी-फ्रिज और माइक्रोवेव के साथ एक पूर्ण रसोईघर, एक एयर-कंडीशनर (वैकल्पिक) सहित टेलीविजन और अन्य सुविधाओं सहित मल्टीमीडिया अनुभव शामिल है।