
16 के माइलेज वाली mahindra की ये धाकड़ कार है बेहद मजबूत, हर हाल में पहुंचाएगी मंजिल तक
नई दिल्ली: महिन्द्रा की बोलेरो कार के शौकीन स्पेशली एडवेंचर और टूर पसंद करने वालों के बीच काफी पापुलर है। महिन्द्रा ने Bolero का अपग्रेडेड मॉडल बोलेरो पॉवर प्लस लॉन्च किया। बोलेरो पावर+ SLE मॉडल दिखने में बेहद स्मार्ट और अपीलिंग है। बोलेरो पावर+ में कंपनी ने शानदार mHAWKD70 इंजन लगाया है। जिसकी पॉवर के बारे में कोई शक नहीं है। प़ॉवरफुल इंजन से लैस ये कार हर तरह के रास्त यानि हाइवे से लेकर तंग गलियो और पहाड़ों को चीरते हुए अपना रास्त बनाने की खूबी इस कार में है।एडवेंचर पसंद करने वालों को ये कार बेहद पसंद आएगी।
आरामदायक सफर का एहसास-
कठिन रास्तों पर चलते हुए भी इस कार का सफर ड़्राइवर और इसमें बैछे पैसेंजर्स के लिए बेहद आरामदायक होगा क्योंकि इस कार में लगी हुई सीट और सीट कवर काफी आरामदायक है और इसकी कुशनवाला सीट पर बैठकर आपके शरीर को भी परेशानी नहीं होगी।
माइलेज
इस मॉडल की माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति घंटा है जो ARAI यानी कि Automotive Research Association of India द्वारा प्रमाणित है।
माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है य़े कार- नई बोलेरो पावर+ ZLX में माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, वॉएस मैसेजिंग सिस्टम और ड्राइवर इनफार्मेशन सिस्टम जैसी अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ भी ग्राहकों को मिलने वाला है।
लान्चिंग के समय भारत में इसका शोरूम प्राइस करीब 6.59 लाख रूपए थी। इसके निर्माता के अनुसार यह नया पावर+ मॉडल वर्तमान बोलेरो से 13 प्रतिशत ज्यादा शक्तिशाली और 5 प्रतिशत अधिक कुशल है।
Published on:
27 Oct 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
