
Mahindra Bolero to Scorpio Offers on Massive Discount in July
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस जुलाई महीने में अपने वाहनों की रेंज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Bolero से लेकर Scorpio तक की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है।
इन वाहनों की खरीद पर आप पूरे 2,81,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने नई स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया था और इस ऑफर में इस नए मॉडल को शामिल नहीं किया गया है। तो आइये जानते हैं कि आप इस महीने किन मॉडलों पर कितनी बचत कर सकते हैं।
Mahindra Bolero कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है, शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में ये वाहन काफी मशहूर है। इस जुलाई महीने में इस एमपीवी की खरीद पर कंपनी 7500 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज़ के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं दूसरी ओर Bolero Neo मॉडल पर कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
Mahindra XUV300 की खरीद पर इस जुलाई महीने में आप पूरे 23,000 रुपये तक की कैश बचत कर सकते हैं, हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करता है। इसके अलावा 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 40,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस SUV की खरीदारी को और भी बेहतर बनाता है। ये किफायती एसयूवी बाजार में अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन करती है।
Mahindra Scorpio के पिछले जेनरेशन मॉडल पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, हालांकि इसमें हाल ही में लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन को शामिल नहीं किया गया है। इस एसयूवी की खरीद पर ग्राहक पूरे 1.40 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपये तक की कीमत की एक्सेसरीज़, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 40,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट Alturas G4 मॉडल पर दे रही है, इस एसयूवी की खरीद पर ग्राहक पूरे 2,81,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी पर 20,000 रुपये तक का एक्सेसरीज़ भी दिया जा रहा है। वहीं Mahindra Marazzo एमपीवी की खरीद पर ग्राहक 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां पर वाहनों के डिस्काउंट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है, वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है। इसलिए छूट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
Published on:
17 Jul 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
