scriptमहिंद्रा ने बेहद कम कीमत में लॉन्च की अपनी 8 सीटर MPV कार, स्टाइल और ताकत में है जोरदार | mahindra launch its much awaited mpv Marrazo | Patrika News

महिंद्रा ने बेहद कम कीमत में लॉन्च की अपनी 8 सीटर MPV कार, स्टाइल और ताकत में है जोरदार

Published: Sep 04, 2018 08:23:33 am

Submitted by:

Vineet Singh

आपको बता दें कि मराजो एक MPV यानी मल्टी पर्पज वेहिकल है ऐसे में इस कार को कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

mahindra marrazo

महिंद्रा ने बेहद कम कीमत में लॉन्च की अपनी 8 सीटर MPV कार, स्टाइल और ताकत में है जोरदार

नई दिल्ली: कई महीनों से लोगों को महिंद्रा की जिस धाकड़ कार का इंतजार था कंपनी ने उसे अब लॉन्च कर दिया है। दरअसल महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित Marazzo MPV को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस कार की खासियत ये है कि इसमें शानदार स्टाइल के साथ स्पेस भी काफी मिलता है। आपको बता दें कि मराजो एक MPV यानी मल्टी पर्पज वेहिकल है ऐसे में इस कार को कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार भारतीयों ग्राहकों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है।
महज 48,000 की ये TVS बाइक देती है जबरदस्त माइलेज, एक लीटर में पूरे हफ्ते दौड़ाएं

आपको बता दें कि कि इस कार के 4 वैरियंट्स लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। इस कार में आपको 7 सीटर और 8 सीटर का ऑप्शन मिल जाता है जिससे अगर आपकी फैमली बड़ी भी हो तो इस कार में आसानी से आ जाएगी। इस कार को शार्क मछली के आकर में डिजाइन किया गया है और इसे आगे से देखने पर यह शार्क के मुंह की तरह दिखाई पड़ती है।
जानिए क्या हैं फीचर्स

महिंद्रा मराजो में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 120 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस कार में 6-स्पीड मैनुअलन ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिल पाएगा लेकिन उम्मीद है कि भविष्य कार में AMT का ऑप्शन देने लगेगी।
सिर्फ 3.4 लाख में मिल रही है सात लाख वाली Swift Dzire, ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा

सेफ्टी की बात करें तो इस कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मिल जाएंगे जो किसी भी हादसे की स्थिति में आपकी और आपके परिवार को सुरक्षित रखते हैं। अगर आपको यह कार खरीदनी है तो इसके लिए आपको 9.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) पड़ेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो