
महिंद्रा ने बेहद कम कीमत में लॉन्च की अपनी 8 सीटर MPV कार, स्टाइल और ताकत में है जोरदार
नई दिल्ली: कई महीनों से लोगों को महिंद्रा की जिस धाकड़ कार का इंतजार था कंपनी ने उसे अब लॉन्च कर दिया है। दरअसल महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित Marazzo MPV को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस कार की खासियत ये है कि इसमें शानदार स्टाइल के साथ स्पेस भी काफी मिलता है। आपको बता दें कि मराजो एक MPV यानी मल्टी पर्पज वेहिकल है ऐसे में इस कार को कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार भारतीयों ग्राहकों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है।
आपको बता दें कि कि इस कार के 4 वैरियंट्स लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। इस कार में आपको 7 सीटर और 8 सीटर का ऑप्शन मिल जाता है जिससे अगर आपकी फैमली बड़ी भी हो तो इस कार में आसानी से आ जाएगी। इस कार को शार्क मछली के आकर में डिजाइन किया गया है और इसे आगे से देखने पर यह शार्क के मुंह की तरह दिखाई पड़ती है।
जानिए क्या हैं फीचर्स
महिंद्रा मराजो में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 120 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस कार में 6-स्पीड मैनुअलन ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिल पाएगा लेकिन उम्मीद है कि भविष्य कार में AMT का ऑप्शन देने लगेगी।
सेफ्टी की बात करें तो इस कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मिल जाएंगे जो किसी भी हादसे की स्थिति में आपकी और आपके परिवार को सुरक्षित रखते हैं। अगर आपको यह कार खरीदनी है तो इसके लिए आपको 9.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) पड़ेंगे।
Published on:
04 Sept 2018 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
