
Mahindra e2o
जयपुर। महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इलेक्ट्रिक छोटी कार ई2ओ को बुधवार को राज्य में महिंद्रा रेवा के सेल्स व मार्केटिंग हैड जगन कुरियन ने पेश किया।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकृत विक्रेता केएस मोटर्स के निदेशक किशोर सिंह गहलोत भी उपस्थित थे। जयपुर में इस कार की ऑनरोड कीमत 4.95 लाख रुपए है। पांच साल के लिए इसका ईंधन शुल्क 2999 रुपए मासिक रखा गया है।
कंपनी शहर में इसके चार्जिंग के लिए 15 चार्ज स्टेशन भी बनाए है। कुरियन ने बताया कि कंपनी इसके साथ 60,000 किमी एवं पांच साल की गारंटी दे रही है।
Published on:
27 Aug 2015 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
