
Mahindra की इन गाड़ियों का इस्तेमाल करेगी CISF, हैंड ग्रेनेड का भी नहीं होगा असर
नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए महिंद्रा मार्क्समैन (mahindra marksman) को लॉन्च किया है।Scorpio के बाद अब महिन्द्रा की ये नई गाड़ी देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की मदद करेगी।कंपनी की इस गाड़ी का इस्तेमाल CISF के जवान करेंगे।
कंपनी ने सीआईएसएफ को शुरूआती तौर पर 6 आर्म्ड व्हीकल महिंद्रा मार्क्समैन दिए हैं। आपको मालूम हो कि सीआईएसएफ (cisf) भारत के हवाई-अड्डों , समुद्रीपत्तनों , संवेदनशील सरकारी भवनों, परमाणु संस्थानों, विद्युत संयत्रों और विरासत स्मारकों को सुरक्षा प्रदान करती है।
कुछ ऐसी होगी महिन्द्रा मार्क्समैन-
Updated on:
22 Mar 2019 10:14 am
Published on:
21 Mar 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
