25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्टिंग के दौरान दिखीं Mahindra की नईं Thar, जानें इस बार क्या होगा नया

कंपनी ने इस साल फरवरी में इसका मोडिफाइड वर्जन महिंद्रा थार वॉन्डरलस्ट पेश किया था। जो देखने में काफी आक्रमक था।

less than 1 minute read
Google source verification
thar

टेस्टिंग के दौरान दिखीं Mahindra की नईं Thar, जानें इस बार क्या होगा नया

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा की थार एक जाना-पहचाना नाम है। 2010 में लांच हुई थार को, 2015 में हल्के बदलाव के साथ अपडेट किया गया था । तब से ये यह कार बाजार में अपनी जगह बनाए हुए है। लेकिन आपको बता दें, कि महिंद्रा बहुत ही जल्द अपनी थार को जल्द नए रंग रूप में लांच करेगी।

हाल ही में नई थार की कुछ तस्वीरें लीक हुई, जिन्हें देखकर लगता है कि इस कार के डेवेलपमेंट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां तक तस्वीरों में दिखता है नई थार को नए सुरक्षा और इंधन नियमों के आधार पर एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। डीजाइन की बात करें तो लुक्स मेंनई थार के फ्रेश फील देती है। इसका पूरा हुलिया बदला हुआ दिखा,जो आकार में पहले से ज्यादा लंबी और चौड़ी है।

बता दें, जो थार इस समय मार्केट में मौजूद है उसमें 2.5-लीटर का CRDe डीजल इंजन मिलता है। जो 105 बीएचपी की पावर और 274 एमएन का टॉर्क जनरेट करता है। थार में स्टैंडर्ड 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

हालांकि, इस कार के लांचिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है यह 2020 में लांच की जाएगी। कंपनी ने इस साल फरवरी में इसका मोडिफाइड वर्जन महिंद्रा थार वॉन्डरलस्ट पेश किया था। जो देखने में काफी आक्रमक था।