22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या Mahindra Scorpio और Bolero भी हो जाएंगी इलेक्ट्रिक? कंपनी लाइनअप में करेगी बड़े बदलाव

Mahindra Scorpio और Bolero दोनों ही एसयूवी ग्रामीण और शहरी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा लैडर फ्रेम चेसिस के साथ इन वाहनों को इलेक्ट्रिफाई कैसे करती है।

2 min read
Google source verification
mahindra_scorpio-amp-1.jpg

Mahindra Scorpio-amp

Mahindra Scorpio and Bolero Electric : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपने कई वाहनों को पेश किया था। जिनकी लांंचिंग को कोविड-19 ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। हालांकि, अब उम्मीद है, कि कंपनी इस साल अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना को लेकर तैयार है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार eXUV300 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकती है, और यहां खास बात यह है, कि इसे XUV400 नाम दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा इस कैलेंडर वर्ष के मिड तक दूसरी पीढ़ी की स्कॉर्पियो को भी लॉन्च करने की योजना में है।

क्या संभव है Scorpio और Bolero के इलेक्ट्रिक अवतार?


स्कॉर्पियो नए लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, और उम्मीद है कि इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो अलग-अलग पावर और टॉर्क ट्यूनिंग के साथ थार से लिया गया है। वहीं खबरों की मानें तो घरेलू निर्माता बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन रेंज के आधार पर तीन ईवी के विश्व प्रीमियर को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसे जुलाई 2022 में पेश किया जाना है। यानी अगर कंपनी पूरी तरह से से जीरो-एमिशन के साथ जाती है, तो हम आने वाले समय में बोलेरो और स्कॉर्पियो को भी इलेक्ट्रिक अवतार में देखेंगे।




ये भी पढ़ें : 2022 Kia Seltos और Sonet भारत में लॉन्च, 7.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिले ये खास फीचर्स

XUV400 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च को तैयार

स्कोर्पियो और बोलेरो दोनों ही एसयूवी ग्रामीण और शहरी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा लैडर फ्रेम चेसिस के साथ इन वाहनों को इलेक्ट्रिफाई कैसे करती है। क्योंकि इन दोनो एसयूवी का फ्रेम मूल रूप से आईसीई पावरट्रेन को अपनाने के लिए विकसित किया गया है। खैर, ईवी की दौड़ में कंपनी कितनी तेजा से कदम बढ़ाती है। इसके लिए इंतजार करना होगा। बताते चलें, कि टाटा मोटर्स वर्तमान में संशोधित X1 प्लेटफॉर्म के आधार पर Nexon EV की बिक्री करती है और आगामी XUV400 को सीधे बाजार में Nexon EV से टक्कर मिलेगी।




ये भी पढ़ें : 5 मिनट की चार्जिंग में 100km तक का सफर तय करेगी यह कार, हैदराबाद में टेस्टिंग पर दिखी पहली झलक