
तो इस वजह से लोगों की पहली पसंद बन गयी है ये धाकड़ SUV
नई दिल्ली: भारत में वैसे तो तमाम ऐसी SUV हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है लेकिन इनमें से एक ऐसी SUV है जिसे साल 2002 में लॉन्चिंग के वक्त से लेकर अभी तक लोग उतना ही पसंद करते हैं। ये कार है महिंद्रा Scorpio जो भारत बेहद ही लोकप्रिय है और लोग इसे शान और ताकत से जोड़कर देखते हैं। ये कार देखने में बेहद ही अग्रेसिव है और स्टाइल के मामले में भी ये बेहद ही ख़ास है। राजनेताओं से लेकर फिल्मस्टार्स, हर कोई इस कार को बेहद पसंद करता है। इस कार की कुछ ऐसी खासियतें हैं जिसकी वजह से लोग इसे सबसे ज्यादा खरीदते हैं ऐसे में आज हम आपको इस कार से जुड़ी हुई चौंकाने वाली बातें बताने जा रहे हैं।
साल 2002 में जब इस कार को लॉन्च किया गया था तब इस कार की कीमत महज 5.5 लाख रुपये थी जो आज के हिसाब से बेहद ही कम है। स्कॉर्पियो को अब अपडेट किया जा चुका है जिसकी वजह से अब इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख है। स्कॉर्पियो प्रोजेक्ट पर केवल 23 इंजीनियरों की छोटी टीम ने काम किया था और यही वजह की स्कार्पियो की कीमत इतनी कम थी। साल 2007 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एसयूवी को सेडान कार जैसे कई फीचर्स से लैस किया। इन फीचर्स में रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वॉयस असिस्ट और रिवर्स सेंसर शामिल हैं।
स्कॉर्पियो डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली पहली बजट एसयूवी है। साल 2008 में महिंद्रा ने टर्बोचार्ज्ड 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ स्कॉर्पियो लॉन्च की। इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई। स्कार्पियो को भारत के अलावा तक़रीबन एक दर्जन से अधिक देशों में बेचा जाता है। यह कार बेहद ही किफायती है साथ ही इसकी मेंटेनेंस भी बेहद ही कम है जिसकी वजह से इसे अपने पास रखना काफी अच्छा होता है।
Published on:
25 Oct 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
