
नई Mahindra Scorpio-N साइज़ में मौजूदा मॉडल से होगी बड़ी
Mahindra Scorpio-N लॉन्च को पूरी तरह से तैयार है, कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी का एक टीज़र भी जारी किया था। इस एसयूवी को कंपनी बतौर बिग डैडी ऑफ एसयूवी के तौर पर प्रचारित कर रही है। अब इस एसयूवी के लॉन्च से पहले इसके डायमेंशन और फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि ये एसयूवी साइज के मामले में मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो से बड़ी होगी और इसमें कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी अपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को आगामी 27 जून को लॉन्च करेगी, तो आइये जानते हैं इसके डिटेल्स के बारे में-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कॉर्पियो-एन की लंबाई 4,662 मिमी, चौड़ाई 1,917 मिमी और ऊंचाई 1,870 मिमी है। इस SUV में 2,750 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो कि इसके भीतर बेहतर केबिन स्पेस प्रदान करता है। इसका मतलब है कि स्कॉर्पियो-एन मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 206 मिमी लंबी और 100 मिमी चौड़ी है, लेकिन वर्तमान स्कॉर्पियो की तुलना में ऊंचाई में लगभग 125 मिमी कम है, जिसे जल्द ही स्कॉर्पियो क्लासिक का नाम दिया जाएगा।
वहीं व्हीलबेस की बात करें तो, स्कॉर्पियो-एन थोड़ी लंबी है, हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि यह वास्तविक केबिन रूम में कितना तब्दील होता है। क्योंकि कई बार व्हीलबेस लंबा होने के बावजूद गाड़ियों के केबिन छोटे हो जाते हैं। Scorpio-N थ्री-रो केबिन के साथ आएगी, जिसमें तीसरी पंक्ति फ्रंट की सीट्स फेसिंग होगी वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए साइड-फेसिंग थर्ड-रो सेट-अप दिया जाएगा। जैसा कि पहले मिलता आ रहा है।
यूजर मैनुअल में इस बात का भी खुलासा हुआ कि इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेट-अप (वैरिएंट के आधार पर), फ्रंट और रियर कैमरा, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हाई वेरिएंट में पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, और सबसे महत्वपूर्ण बात, महिंद्रा का नया 4 XPLOR 4WD सिस्टम टेरेन मोड और लो-रेंज मोड के साथ इस एसयूवी को पेश किया जाएगा।
जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी इस एसयूवी को 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतार सकती है। दोनों इजन 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे। देश के कुछ डीलरशिप पर इस एसयूवी की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी ऑफिशियल बुकिंग आगामी 27 जून से ही शुरू करेगी। नई Mahindra Scorpio-N का इंतजार बेसब्री से हो रहा है और जाहिर है कि इसका वेटिंग पीरियड भी काफी उंचा जाएगा।
Updated on:
13 Jun 2022 04:37 pm
Published on:
13 Jun 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
