
Mahindra Scorpio
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) अगले साल कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। लेकिन लाइनअप में शामिल सभी गाड़ियों में से जिसके लिए लोगों को सबसे ज़्यादा इंतज़ार है, वो है कंपनी की सबसे मशहूर गाड़ी स्कॉर्पिओ (Scorpio) का न्यू-जनरेशन मॉडल। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सालों से इस नए मॉडल पर काम चल रहा है और टेस्टिंग भी हो रही है। इसे एक से ज़्यादा बार देखा भी जा चुका है और अगले साल लॉन्च भी किया जाएगा। पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी न्यू-जनरेशन स्कॉर्पिओ के साथ इसके पुराने मॉडल की भी सेल कर सकती है।
दोनों मॉडल्स की एक साथ सेल
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी न्यू-जनरेशन स्कॉर्पिओ के लॉन्च के बाद मार्केट में इसको उतारने के बाद इसके साथ स्कॉर्पिओ के पुराने मॉडल की सेल को बंद नहीं करेगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दोनों मॉडल्स की एक साथ सेल करेगी।
यह भी पढ़े - नए साल से पहले कम खर्च में घर लाए 7 सीटर MPV गाड़ियां, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट
एक साथ सेल का संभावित कारण
कंपनी ने हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की कोई बात या जानकारी नहीं दी है। पर स्कॉर्पिओ के न्यू-जनरेशन और पुराने मॉडल की एक साथ सेल के पीछे एक कारण हो सकता है। कंपनी न्यू-जनरेशन स्कॉर्पिओ को कई नए और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। लोग भी काफी समय से इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में इस नई स्कॉर्पिओ को बम्पर सेल मिलने की उम्मीद है। इसका फायदा पुराने मॉडल को भी हो सकता है। नए मॉडल के साथ सेल से पुराने मॉडल की भी सेल बढ़ सकती है। ऐसे में कंपनी के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है।
Published on:
21 Dec 2021 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
