17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रहा है Mahindra Thar का नया 5-डोर वर्ज़न, जानिए कब लॉन्च होगी एडवांस फीचर्स से लैस यह SUV

Mahindra Thar 2023 5-Door SUV: महिंद्रा के नए थार 2023 की पहली झलक हाल ही में देखने को मिली है। 5 दरवाज़ें वाली महिंद्रा की यह एसयूवी एडवांस फीचर्स से लैस होगी।

2 min read
Google source verification
new-mahindra-thar-.jpg

Mahindra's new Thar spied for the first time

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी दमदार न्यू जनरेशन एसयूवी थार (Thar) को 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के कुछ समय में ही यह एसयूवी मार्केट में हिट हो गई। थार के 2020 मॉडल की सफलता को देखते हुए कंपनी ने एक नए अंदाज़ के साथ अपनी इस दमदार एसयूवी को पेश करने की योजना बना ली है। हाल ही में इसकी पहली झलक देखने को मिली है, जिसे कपड़े से कवर करके रखा गया है। 2020 के 3-दरवाज़ों वाले मॉडल की तुलना में नए थार में 5 दरवाज़ें और पहले से बेहतर फीचर्स होंगे।

कब मार्केट में दस्तक दे सकती है महिंद्रा की नई एसयूवी?

कंपनी की तरफ से थार के नए एडिशन की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, पर इसके 2022 के अंत तक या 2023 के शुरुआती हाफ में मार्केट में दस्तक देने की संभावना है। लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा की यह एसयूवी मारुति सुज़ुकी की अगले साल लॉन्च होने वाली 5 दरवाज़ें वाली एसयूवी जिम्नी (Jimny) और फोर्स कंपनी की अगले साल लॉन्च होने वाली 5 दरवाज़ें वाली एसयूवी गुरखा (Gurkha) को टक्कर देगी।

डिज़ाइन एंड फीचर्स

थार के डिज़ाइन की अगर बात करें तो यह अपने पुराने मॉडल से काफी अलग होगी। साथ ही उसके मुकाबले यह साइज़ में भी बड़ी होगी और बड़े व्हीलबेस के साथ आएगी। कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि ऑफ-रोडिंग में भी सुविधा मिले। साथ ही इस एसयूवी में पुराने 3 दरवाज़ें वाले मॉडल के मुकाबले 5 दरवाजें होंगे। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस कार को बेहतरीन फीचर्स से लैस रखेगी। आकर्षक इंटीरियर के साथ आरामदायक सीट्स, मीडिया कनेक्टिविटी, शानदार डैशबोर्ड और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स महिंद्रा की इस एसयूवी में देखने को मिलेंगे।