20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 9.99 लाख में लॉन्च हुई सस्ती Mahindra Thar, पहले 10,000 लोगों को ही मिलेगा फायदा

Mahindra Thar: अब महिंद्रा थार खरीदने का सपना लगता है पूरा होगा उन लोगों का जो कम बजट में थार खरीदने की सोच रहे हैं। महिंद्रा ने थार का आज सस्ता मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 9.99 रुपए से लेकर 13.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसकी डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू करेगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कीमत केवल पहले 10,000 लोगों को ही मिलेगी। उसकी बाद इसकी कीमत में इजाफा किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस किफायती कार में कौन-कौन से फीचर मिलने वाले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mahindra_thar.jpg

mahindra thar 2WD

कीमत और वेरिएंट

Mahindra Thar AX (O) RWD – Diesel MT – Hard Top: 9.99 लाख रुपये

लाख रुपये LX RWD – Diesel MT – Hard Top: 10.99 लाख रुपये

लाख रुपये LX RWD – Petrol AT – Hard Top: 13.49 लाख रुपये

इंजन और पावर

नई महिंद्रा थार की बात करें तो कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 150PS की पावर और 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन 130PS की पावर जेनरेट करता है।

ये एसयूवी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 4 स्टार स्कोर करने में सफल रही है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी बेहतर है। महिंद्रा थार में 219mm से लेकर 226mm तक का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, और इसकी वाटर वेडिंग कैपिसिटी 625mm तक है। यानी कि इसे खराब, गढ्ढे या पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है।