13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Thar के शौकीनों को झटका! अब इन रंगों में नहीं खरीद सकेंगे SUV, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू

Mahindra Thar पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है और कंपनी इसके फाइव डोर वर्जन पर भी काम कर रही है। हाल ही में इसके फाइव डोर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar_-amp.jpg

Mahindra Thar

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा तेजी से अपने वाहनों को नए लॉन्च किए गए 'ट्वीन पीक' लोगो (Logo) से अपडेट करने में लगी है। हाल ही में महिंद्रा की आने वाली बोलेरो को डीलरशिप पर नए लोगो के साथ स्पॉट किया गया था, अब ख़बर आ रही है कि कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग ऑफरोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार को भी नए लोगो के साथ अपडेट कर रही है। ये अपडेट केवल लोगो तक ही सीमित नहीं है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी के दो कलर ऑप्शन को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है।


मौजूदा थार को कंपनी ने हाल ही में बाजार में लॉन्च किया है, और ये तकरीबन सभी एडवांस फीचस से लैस है। लेकिन नया ट्विन पीक्स लोगो पुराने वाले से बेहतर दिखता है। नए Thar को अभी भी इस नए लोगो के बजाय अंग्रेजी अक्षर में "MAHINDRA" लिखा हुआ मिलता है। इसके अलावा एसयूवी का फ्रंट लुक बेहद ही दमदार है, जो कि इसे काफी बेहतर बनाता है। कंपनी इसके फाइव डोर वर्जन पर भी काम कर रही है, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था।


कंपनी ने हटाए ये रंग:

महिंद्रा थार के कलर विकल्पों में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है, कंपनी ने इस एसयूवी के कुछ रंगों को प्रोफाइल से हटा दिया है, जिसमें मिस्टिक कॉपर और रॉकी बेज़ कलर शामिल हैं। थार को अब सिर्फ 4 कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें रेड रेज, एक्वा मरीन, गैलेक्सी ग्रे और नेपोली ब्लैक हैं। वहीं मैनुअल वेरिएंट में केवल 2 रंग मिलते हैं - लाल और काला। इसलिए मिस्टिक कॉपर अैर रॉकी बेज़ कलर के शौकीनों को थोड़ी निराशा हो सकती है।


2022 महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल यूनिट मिलता है जो कि, 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का mStalion पेट्रोल इंजन दिया है जो 150 bhp की पावर और 320 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में दोनों इंजन के साथ पेश किए गए 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी विकल्प शामिल हैं। इस एसयूवी की कीमत 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये के बीच है।