19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Thar को खरीदना होगा अब सस्ता! अगले महीने आ रहा है 4 डोर मॉडल, जानिए

Mahindra Thar इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, ऑफ रोड के लिए इसमें 4X4 की सुविधा मिलती है। इस समय इसकी बुकिंग काफी हैं और लम्बा वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि अब जल्द ही ग्राहकों को Mahindra Thar के मामले में कुछ राहत मिल सकती है।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar.jpg

Mahindra Thar इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, ऑफ रोड के लिए इसमें 4X4 की सुविधा मिलती है। इस समय इसकी बुकिंग काफी हैं और लम्बा वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि अब जल्द ही ग्राहकों को Mahindra Thar के मामले में कुछ राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि अभी हाल में हुई GST Council की मीटिंग के बाद, भारत में जल्द ही Mahindra Thar की कीमत में कम आ सकती है। GST काउंसिल की मीटिंग में SUV की डेफिनेशन में बदलाव किया है। इस समय भारत में बेची जाने वाली कुछ पॉपुलर SUVs अब ‘SUV’ नहीं हैं, जिसकी वजह से इस पर टैक्स कम लगेगा।

SUV नहीं है Mahindra Thar ?

नई डेफिनेशन के मुताबिक किसी गाड़ी को SUV तभी कहा जा सकता है अगर यह 4 मीटर से अधिक लंबी है, इसका इंजन 1,500cc से ज्यादा और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm से अधिक है। यदि कोई कार इनमें से किसी भी पैरामीटर को पूरा नहीं कर रही है, तो उसे SUV नहीं कहा जाएगा। नए नियमों के मुताबिक Thar इनमें से सिर्फ दो पैमानों को पूरा करती है। कार में 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1,500cc से अधिक कैपेसिटी वाले इंजन हैं। हालांकि जब लंबाई की बात आती है, तो Thar, GST काउंसिल SUV के पैमाने पर खरी नहीं उतरती है क्योंकि यह केवल 3,985mm लंबी है।

यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज के साथ Toyota Hyryder CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत

ऑन-रोड कीमत घटेगी

GST Council के अनुसार, SUVs पर 28% GST और 22% सेस या 50% कुल टैक्स लगेगा। इसके अलावा जो वीइकल SUV के मापदंड पूरा नहीं करता है, उस पर कम सेस लगेगा। अब जबकि Mahindra Thar एक SUV नहीं है, इसलिए कार की ऑन-रोड कीमतों में कटौती हो सकती है। Mahindra Thar की कीमत 13.58 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है। अगले साल Thar का 4 डोर मॉडल बाजार में लॉन्च होने वाला है, लेकिन उसकी लम्बाई ज्यादा होने के हिसाब से ज्यादा होगी।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग