21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: कौन सी एसयूवी है किससे बेहतर और क्यों ? जानिये

  Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: यहां हम थार और जिमनी के बारे में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सी एसयूवी ज्यादा बेहतर और पावरफुल है...

3 min read
Google source verification
thar_vs_jimny_main_photo.jpg

Thar Vs Jimny: भारत में महिंद्रा थार काफी पसंद की जाती है और इसने आते ही अपनी जगह भी बना ली है लेकिन खासतौर पर नई थार के आने के बाद तो इसने बाजार में ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई इसी के बारे में चर्चा करने लगा, फिर चाहे उसे ये गाड़ी खरीदनी ही क्यों न हो। हालाकि यह कोई फैमिली कार को नहीं लगती पर इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई।

यही वजह से कि हर दिन थार की बुकिंग बढ़ती चली गई और इसकी डिलीवरी के लिए इन्तजार लंबा होता चला गया। लेकिन अब बाजार में मारुति सुजुकी Jimny भी आ चुकी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.74 से 15.05 लाख रुपये है। इससे पहले ग्राहकों के पास थार का कोई विकप्ल नही था, लेकिन अब जिमनी के आ जाने से लोगों के पास ऑप्शन तो है लेकिन इसी बीच थोड़ा कन्फ्यूजन भी हो गया है। यहां हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों में से कौन किस्से बेहतर है...




इंजन और पावर:

SUV में जब तक पावर न हो तक तक उसे ड्राइव करने में मज़ा नहीं आता और , इस सेगमेंट की गाड़ी खरीदने वालों की बड़ी प्राथमिकता भी पावर होती है। Jimny का 1.5 लीटर इंजन करीब 103bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क देता है । जबकि Thar के पास तीन इंजन हैं, इसमें से सबसे कम छोटा 1.5 लीटर डीजल इंजन भी 150 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा दो बड़े पेट्रोल और डीजल इंजन और भी ज्यादा पावर देते हैं। यहां पर पावर के मामले में थार, मारुति Jimny से काफी आगे निकल जाती है।


वैसे ये दोनों ही गाड़ियां ऑफ रोडिंग के लिहाज से बनाई गई हैं, लेकिन थार ऑफ रोड पर अपनी काबिलियत को पहले ही साबित कर चुकी है। यह एक भरोसेमंद गाड़ी भी है। हालांकि मारुति Jimny का वजन थार की तुलना में करीब 600 किलो कम है लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह ऑफ रोड पर कोई दिक्कत नहीं करेगी। थार अपने बड़े साइज़ की वजह से छोटे रोड्स और शहरों में उतनी सहज नहीं होगी लेकिन कॉम्पैक्ट साइज़ की वजह से Jimny यहां बेहतर ऑप्शन के रूप में आएगी।


सेफ्टी फीचर्स:

Maruti Jimny को आप रोजाना अपने कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि Thar को रोजाना इस्तेमाल कर पाना आपके लिए सरल नहीं होगा। सेफ्टी की करें तो जिम्नी में 6 एयरबैग्स तक का विकल्प देकर मारुति ने कुछ भरपाई करने की कोशिश तो की है। ग्लोबल एनकैप में 4 स्टार रेटिंग पाई है जिसे काफी अच्छा माना जाता है। इंतजार रहेगा कि सेफ्टी टेस्टिंग में जिम्नी को कितने सितारे में मिलते हैं। दोनों गाड़ियों के साइज में काफी फर्क है। लंबाई सेम होने के बावजूद थार जिम्नी से काफी चौड़ी और ऊंची है जिससे रोड प्रेजेंस के मामले में Thar, Jimny पर भारी पड़ जाती है।


कीमत और वेरिएंट:

Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। जबकि Thar की कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन जिम्नी में 4X4 स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि थार में 4X4 वेरिएंट्स की कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आपको 4X4 नहीं चाहिए तो थार के 4X2 वेरिएंट्स आपको सस्ते पड़ेंगे।



कौन है बेस्ट ?

Maruti Jimny एक प्रैकिटिकल गाड़ी लगती है, इसका कॉम्पैक्ट साइज़ डेली इस्तेमाल के साथ लंबी दूरी पर भी ले जाने पर कोई दिक्कत नहीं होने देगा लेकिन इसकी रोड प्रेजेंस उतनी दमदार नहीं रहेगी। 5 डोर की वजह से यह फैमिली के लिए एक आदर्श एसयूवी बन सकती है। दूसरी तरह थार जब रोड पर चलती है तो हर कोई इसे एक बार तो जरूर देखता है और यही इसका असली टशन है। पावरफुल SUV के लिए रूम में Thar हमारी पहली पसंद बनती है।