23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लाख रुपये सस्ती Mahindra Thar अगले महीने होगी लॉन्च! इंजन से लेकर कीमत हुई लीक

Mahindra अपनी पॉपुलर SUV ‘THAR’ का सबसे किफायती वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें 2WD लेआउट होगा। यह नया एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा जोकि सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव के साथ आएगा, जबकि मौजूदा सभी वेरिएंट्स 4×4 सिस्टम के साथ आते हैं।

2 min read
Google source verification
mahindra_thar_2023_launch.jpg

Mahindra अपनी पॉपुलर SUV ‘THAR’ का सबसे किफायती वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें 2WD लेआउट होगा। यह नया एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा जोकि सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव के साथ आएगा, जबकि मौजूदा सभी वेरिएंट्स 4×4 सिस्टम के साथ आते हैं। नया संस्करण छोटे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आएगा।

इससे थार पर टैक्स कम लेगा और यह और भी किफायती रूप लेगी। इस समय मौजूदा Thar AX ट्रिम की कीमत 13.59 रुपये है जबकि नए AX ट्रिम की कीमत कीमत 2 लाख रुपये सस्ती होगी, नए मॉडल की कीमत करीब 11 लाख से शुरू हों सकती है। अब अगर आप Thar को सिर्फ शहरों में ही ड्राइव करना चाहते हैं और ऑफ रोड से आपका लेना देना नहीं है तो नया मॉडल आपको कंसीडर करना चाहिए।

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो नई Thar में बोलेरो नियो वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन को शामिल किय जायगा जोकि 100 बीएचपी और 260 एनएम का टार्क पैदा करता है । यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है लेकिन इसमें ऑटोमैटिक ऑफर नहीं होगा।

अधिक किफायती लाइफस्टाइल SUV के साथ व्यापक दर्शकों को पूरा करने के लिए भारतीय यूवी निर्माता द्वारा यह एक चतुर चाल होगी। यह रणनीति सीधे मारुति की ओर लक्षित हो सकती है जो भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए अपने जिम्नी को तैयार कर रही है।

नई सस्ती थार के जरिये कंपनी नए ग्राहकों को जोड़ना चाहती है, यानी जो लोग थार को सिर्फ महंगी होने के कारण खरीदने में सक्षम नहीं ऐसे के लिए नए थार का किफायती मॉडल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। सेफ्टी फीचर्स की इसमें कोई कमी नहीं रहने वाली है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड रूप में आयेंगे। Mahindra Thar 2WD मॉडल अगले साल January 2023 में लॉन्च किया जाएगा।