24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा भारत में जल्द लॉन्च करेगी TUV 300 एसयूवी का 9 सीटर मॉडल

कंपनी नई टीयूवी 300 एसयूवी को बाजार में उतारने का प्लान बना रही है। हालांकि यह एसयूवी मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी होगी। यह एसयूवी महिंद्रा TUV300 प्लस न

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 07, 2017

Mahindra TUV 300 Plus

एसयूवी सेगमेंट की देश की सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा अपनी एसयूवी TUV 300 में कुछ नया बदलाव करने की सोच रही है। कंपनी नई टीयूवी 300 एसयूवी को बाजार में उतारने का प्लान बना रही है। हालांकि यह एसयूवी मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी होगी। यह एसयूवी महिंद्रा TUV300 प्लस नाम से आएगी।

हालांकि इस कार में बारे में महिंद्रा आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें फ्रंट में 2, बीच में 3 और पीछे 4 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी। मौजूदा मॉडल में पीछे 2 ही लोगों की बैठने की जगह है। इसे स्‍कॉर्पियो की जैसे बढ़ाया जा रहा है। नई टीयूवी में बढें हुए आकार को देखते हुए टेल लाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार टायर साइज में भी वृद्धि कर दे।

इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई महिंद्रा TUV300 में 1.99 लीटर और 4 सिलेंडर वाला नया एमहॉक डी120 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 121.5 पीएस की पावर के साथ साथ 28 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी दे सकती है। हालांकि इसके रूप में पूरी जानकारी तो इसके लॉन्चिग के वक्त ही सामने आ पाएगाी।

वहीं कार निर्माता कंपनी रेनो ने डस्टर और क्विड कार के बाद भारतीय बाजार में एक और दमदार गाड़ी को लॉन्च कर दिया है। रेनो ने ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रही कैप्चर एसयूवी को भारत में पेश किया है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आई है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 9.99 लाख से शुरू होकर 13.88 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

रेनो इंडिया ने अपनी कैप्चर एसयूवी को कई वेरिएंट्स में उतारा है। अलग वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो इसके RXE की कीमत 9.99 Lakh रुपए, RXL 11.07 लाख रुपए, RXT की कीमत 11.69 लाख रुपए रखी गई है। ये सभी वेरिएंट डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसके अलावा डीजल इंजन में Platine वेरिएंट अतिरिक्त दिया गया है जिसकी कीमत 13.88 लाख रुपए है।