13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra XUV300 का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च, कीमत में महज 55,000 रुपये का फर्क

Mahindra XUV300 ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च बेहद कम है इस SUV की कीमत कीमत में है महज 55,000 रुपये का अंतर

less than 1 minute read
Google source verification
XUV300

Mahindra XUV300 का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च, कीमत में महज 55,000 रुपये का फर्क

नई दिल्ली: महिंद्रा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी mahindra xuv300 का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च कर दिया। लेकिन ख़ास बात ये है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ( AMT ) सिर्फ डीजल इंजन के W8 और W8 (O) वैरिएंट के साथ ही मिलेगा ऐसे में अगर आप ऑटोमैटिक XUV300 खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन दोनों में से एक वैरिएंट खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि XUV300 W8 वैरिएंट की कीमत 11.50 लाख रुपये है तो वहीं W8 (O) वैरिएंट की कीमत और 12.70 लाख रुपये रखी गयी है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट से ऑटोमैटिक वैरिएंट वाली XUV300 की कीमत महज 55 हजार रुपये ज्यादा है। ऐसे में आप आसानी से ऑटोमैटिक XUV300 खरीद सकते हैं वो भी ज्यादा पैसे खर्च किए हुए।

इंजन

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमैटिक में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 115 bhp का पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैन्युअल गियरबॉक्स) से लैस है। इस गियरबॉक्स में दो मोड (ऑटो और मैन्युअल) दिए गए हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो W8 वेरियंट में 17-इंच अलॉय वील्ज, ड्यूल एयरबैग्स, हिल-होल्ड, ईएसपी, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प्स, रिवर्स कैमरा, ऑटो हेडलैम्प और वाइपर्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स हैं। वहीं, W8 (O) वेरियंट में आपको इन फीचर्स के अलावा 5 और एयरबैग्स यानी कुल 7 एयरबैग्स, सनरूफ, हीटेड विंग मिरर्स, डायमंड-कट अलॉय वील्ज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।