
Mahindra XUV300 Facelift to be launch soon
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने व्हीकल लाइन-अप को तेजी से अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई स्कॉर्पियो को पेश किया था, अब कंपनी XUV300 के फेसिलफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अपडेटेड एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इस एसयूवी पर कंपनी का नया लोगो (Logo) देखने को मिला है, हालांकि एसयूवी को थोड़ा कवर जरूर किया गया था, लेकिन इसके लुक डिज़ाइन का काफी हद तक पता चलता है। इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने XUV300 को पहली बार फरवरी 2019 में पेश किया था और तब से लेकर अब तक ये एसयूवी बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि इस दौरान कॉम्पैक्ट एसयूवी को कोई खास अपडेट नहीं मिला है लेकिन इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ जा रही है। जो टेस्टिंग मॉडल स्पॉट किया गया है, उसे देखकर लगता है कि इसमें पहले जैसी ही प्रोजेक्टर हेडलाइट यूनिट्स मिलती हैं और साथ ही इसकी ग्रिल और लोअर एयर डैम पोजिशनिंग भी काफी हद तक एक समान है। यहां तक कि फॉग लैंप और डीआरएल भी एक जैसे हैं।
इस एसयूवी में कंपनी नए डिज़ाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील दे रही है, इसके अलावा नया ट्विन पीक्स कॉर्पोरेट लोगो भी दिया जाएगा। इसके इंटीरियर को भी कुछ अपडेट्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके साइज़ में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, इसलिए इसका लगेज स्पेस पहले जैसा ही रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें नए क्लर स्कीम के साथ ही टी-जीडीआई इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढें: 6 हजार के खर्च में घर लाइये नई Maruti Alto K10, जानिए फाइनेंस की पूरी जानकारी
इसका नया टर्बो अपेडेटेड इंजन 130 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि पहले के मुकाबले 20 bhp ज्यादा है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे दिवाली के मौके पर लॉन्च कर सकती है।
Mahindra XUV300 के मौजूदा मॉडल की बात करें तो ये एसयूवी कुल चार ट्रिम में आती है और इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी में सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ़टी फीचर्स के तौर पर इसमें 7 एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं।
Published on:
22 Aug 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
