
Mahindra XUV300 New Variants: अगर आप महिंद्रा एक्सयूवी 300 ख़रीदे की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है। दरअसल कम्पनी ने इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट लांच किये हैं जोकि सस्ते हैं। इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में किफायती बन गई है। Mahindra की XUV300 बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और लगातार इसकी बिक्री भी बेहतर ही है। XUV300 के नए W2 Petrol मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये और XUV300 W4 Petrol TurboSportTM वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.29 लाख रुपये है। ग्राहकों के लिए अब W4 वेरिएंट को सनरूफ के साथ पेश किया गया है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ है। जिन लोगों का बजट अगर 10 लाख से कम है तो उनके लिए यह अच्छा मॉडल साबित हो सकती है।
पावरफुल परफॉर्मेंस का दावा:
महिंद्रा एक्सयूवी300 के स्पोर्टी डब्ल्यू4 टर्बोस्पोर्ट टीएम पेट्रोल वेरिएंट को जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 230NM का टॉर्क और 96 kW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई एक्सयूवी300 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कस्टमाइजेशन का विकल्प मिल रहा है। यह सब इस मॉडल की बिक्री को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
भारत में बढ़ रहा है छोटी SUVs का क्रेज:
Mahindra XUV 300 एक लोकप्रिय और काफी सॉलिड एसयूवी है। इसका डिजाइन और दमदार इंजन इसे खास बनाते हैं। सोर्स के मुताबिक जल्द ही XUV 300 को CNG में भी पेश किया जा सकता है । जबकि इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी जल्दी ही लांच किया जा सकता है। 15 अगस्त को महिंद्रा साउथ अफ्रीका में ग्लोबल इवेंट के दौरान अपने आगामी प्रोडक्ट को अनवील करने वाली है। महिंद्रा एक्सयूवी300 का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।
Published on:
10 Aug 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
