19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra XUV300 नए पावरफुल अंदाज में हुई लॉन्च, महज 5 सेकेंड में पकड़ेगी रफ़्तार और कीमत है इतनी

Mahindra XUV300 में कंपनी ने सेग्मेंट का सबसे पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया है और कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 5 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।

3 min read
Google source verification
mahindra_xuv300_turbocharged-amp.jpg

Mahindra XUV300 TurboSport

Mahindra ने घरेलू बाजार में अपनी नई XUV300 के नए टर्बोस्पोर्ट मॉडल को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये नया मॉडल पहले से और भी ज्यादा पावरफुल है और इसकी कीमत 10.35 लाख रुपये से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह कंपनी की पहली एसयूवी है जिसमें 1.2-लीटर की क्षमता का mStallion TGDi इंजन का इस्तेमाल किया गया है, ये इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इस नए वेरिएंट को कंपनी ने तीन ट्रिम में पेश किया है, जिसमें W6, W8 और W8(O) शामिल हैं। इसका नया इंजन न केवल एसयूवी के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है बल्कि इसका माइलेज भी काफी अच्छा है।


सेग्मेंट में सबसे दमदार इंजन:

जैसा कि हमने आपको बताया कि, कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आती है इसका इंजन 130hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीन सिलिंडर वाले इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा है। मौजूदा टर्बो इंजन की तुलना में इस नए इंजन को गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये तकनीक न केवल इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है बल्कि इससे माइलेज भी बेहतर होता है। पिक-अप के मामले में भी ये एसयूवी काफी बेहतर है, महिंद्रा का कहना है कि नई एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट महज 5 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ती है।


नई XUV300 के माइलेज में और सुधार करने और CO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए एक माइल्ड-हाइब्रिड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है, और महिंद्रा का दावा है कि इस नए इंजन के चलते ये एसयूवी 18.2 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेत देती है। यह नया इंजन पुराने 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट से 20hp और 30Nm अधिक टॉर्क जेनरेट करता है, जो XUV300 को अपने सेग्मेंट सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV बनाता है। इसके अलावा दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन 115hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढें: 14 रुपये में 100Km! आग प्रतिरोधी बैटरी के साथ लॉन्च हुई सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में रेड इंसर्ट के साथ एक नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल मिलता है, जबकि फ्रंट बम्पर पर सेंट्रल एयर इनटेक पर क्रोम एलिमेंट से भी सजाया गया है। इसमें महिंद्रा का नया ट्विन पीक्स लोगो और ब्लैक आउट विंग मिरर भी दिया गया है, जो कि इसे फ्रैश लुक प्रदान करते हैं। महिंद्रा ने इस एसयूवी को कुल चार नए रंगों के साथ पेश किया है, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल-टोन ब्रॉन्ज, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक, साथ ही मोनोटोन विकल्प के रूप में ब्रोंज भी शामिल है।


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

एसयूवी के भीतर कंपनी ने डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम को एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ बदल दिया है जो कि डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ कंट्रास्ट के साथ आता है। इसमें नए क्रोम फिनिश्ड पैडल भी दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर नई XUV300 के टॉप-स्पेक W8 (O) ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच के अलॉय, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील Disk ब्रेक और हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ESP शामिल हैं।