20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक एक्सीडेंट ने बता दी Mahindra XUV700 की बिल्ड क्वालिटी, जानिए कितनी दमदार है ये SUV

Mahindra Xuv700 की भारत में जबरदस्त लोकप्रियता है, और इसका एक बड़ा उदाहरण यह है, कि लॉन्च से अब तक इस कार का वेटिंग पीरियड वैरिएंट के आधार पर करीब 1 साल है।

2 min read
Google source verification
mahindra_xuv700-amp.jpg

Mahindra Xuv700

महिंद्रा ने इस साल एक्सयूवी 700 को लॉन्च कर खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि एक बार फिर यह कार चर्चा में है, जिसके पीछे वजह इस कार द्वारा हुई एक दुर्घटना है। बता दें, Mahindra XUV700 इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कारों में से एक है, और यह अपने आक्रमक डिजाइन और शक्तिशाली इंजन के चलते लोगों को काफी पसंद आ रही है। आपको याद होगा कि XUV700 को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट द्वारा 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। आइए बताते हैं, कि क्या महिंद्रा की यह एसयूवी अपनी मजबूती पर खरी उतरी है?

मिली जानकारी के मुताबिक XUV700 कर्नाटक के बेंगलुरु में दुर्घटना का शिकार हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है, कि लॉन्च से अब तक हुई XUV700 की यह पहली बड़ी दुर्घटना है। जिसमें इस कार की मजबूती पता चलती है।


दुर्घटना में कितनी हुई क्षतिग्रस्त

हालांकि इसमें किसी भी यात्री को कोई घातक चोट नहीं आई है,लेकिन कार का फ्रंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसे देखकर ऐसा लगता है, कि ग्रिल सेक्शन, हेडलाइट्स, बोनट और फ्रंट बंपर को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन फ्रंट के पीछे की तरफ दिया गया पिलर अभी भी बरकरार हैं, जो एसयूवी की क्वालिटी को दर्शाता है। फिलहाल कार को देखकर कहना मुश्किल है, कि ड्राइवर का एयरबैग खुला था या नहीं।

इंजन विकल्प की बात करें तो XUV700 में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर 4-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन से पावर मिलती है। दोनों इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।


NCAP में मिली 5 स्टार रेटिंग

बता दें, XUV700 को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट ऑक्यूपेंट में पूरे फाइव स्टार और बेस मॉडल के लिए भी चाइल्ड ऑक्यूपेंट कैटेगरी में एक बेहद सराहनीय फोर स्टार के रूप में आंका गया था। इसका प्रोटोटाइप मॉडल डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS और ISOFIX एंकरेज से लैस था, और NCAP ने सुझाव दिया कि अगर सभी सीटों पर साइड एयरबैग, साइड हेड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट को स्टैंडर्ड बनाया जाता है, तो सुरक्षा मानकों में सुधार किया जा सकता था।