
देश की दमदार वाहन निर्माता कंपनी मंहिद्रा अपनी बेहतरीन एमपीवी महिंद्रा जायलो (Mahindra Xylo) को बंद नहीं करेगी। आइए जानते हैं कैसी है ये एमपीवी और कैसे हैं इसके फीचर्स। पहले ऐसा सुनने में आ रहा था कि महिंद्रा जायलो का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा। जब जायलो 2009 की शुरुआत में लॉन्च की गई थी तो इसकी काफी बिक्री हुई थी, लेकिन समय के इसकी बिक्री घटती गई और जब मारुति सुजुकी अर्टिगा आई तो इसकी बिक्री काफी घट गई।
Published on:
01 Aug 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
