
Modified Maruti 800
8-Seater Maruit 800: देश विदेश में लोग मॉडिफाईड कारों के शैकिन हैं, ये अक्सर साधारण सी दिखने वाली कार को एक नया रूप देकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। ऐसी ही एक मॉडिफाई कार आजकल चर्चा में है। Maruti 800 के 8-सीटर वर्जन के बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं, लेकिन एक व्यक्ति ने हमारी सोच से परे इसके बारे में ना सिर्फ सोचा बल्कि 8-सीटर Maruti 800 को तैयार भी कर दिया।
UAE में इन्होंने किया तैयार
Maruti 800 के इस मॉडल के मालिक UAE के हमदान बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान हैं। बता दें, शेख हमदान एक रॉयल्टी राजनेता हैं और एक ऑटो उत्साही भी हैं। इतना ही नहीं ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, और इनके पास कई अन्य क्रेजी कार कस्टमाइज़ेशन भी हैं। बताा दें, मारुति 800 के इस 8-सीटर वर्जन को तैयार करने के लिए इन्होंने दो कारों को एक साथ जोड़ दिया है, लेकिन यह देखने में लिमोसिन की तरह बिल्कुल क्लीन लुक नहीं दे रही है।
दो कारों को जोड़ किया तैयार
Maruti 800 के बोनट सेक्शन को शीट मेटल का उपयोग करके एक साथ सिला गया है, जबकि रूफ एरिया को मेटल बार और ग्लास का उपयोग करके एक साथ वेल्ड किया गया है। कार को देखकर कहा जा सकता है, कि इसके बीच के दो दरवाजे हटा दिए गए हैं। वहीं मॉडिफाइड कार में एक लंबा फ्रंट और रियर बम्पर और बीच में Suzuki लोगो के साथ हनीकॉम्ब ग्रिल है। इसके साथ ही कार में सिंगल पीस कस्टम बोनट का उपयोग किया गया है।
इंजन पर नहीं है अपडेट
इस मॉडिफाइड मारुति 800 में चार पहिए हैं, जिसका मतलब है कि कोर हार्डवेयर में बड़े बदलाव किए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली यह है, कि केवल बाईं ओर की कार में स्टीयरिंग व्हील होता है। यह निश्चित नहीं है कि दोनों इंजन सक्रिय हैं, या केवल एक इंजन का उपयोग किया जा रहा है। यानी इस कार में दोनों इंजनों का उपयोग करने का मतलब होगा कि सभी जुड़े हुए हिस्सों को सही सिंक में रखना होगा।
ट्रक और बस से भी चौड़ा बोनट
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है, कि यह कार लीगल है या नहीं। क्योंकि कार में एक ही नंबर प्लेट है, लेकिन यह निश्चित है कि इसे सामान्य सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता है। इस 8 सीटर मारुति 800 की चौड़ाई 1,405 मिमी और चौड़ाई तीन मीटर के करीब होगी। यह आसानी से एक छोटा ट्रैफिक जाम बना सकती है, खासकर संकरी सड़कों पर। बता दें, बसों और ट्रकों की स्टैंडर्ड चौड़ाई भी इतनी नहीं होती है।
Updated on:
14 Mar 2022 06:07 pm
Published on:
14 Mar 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
