19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Tata Nexon की जगह लोगों ने जमकर खरीदी यह कार, 31km का देती है माइलेज

प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो ने नंबर महीने में बिक्री के मामले में टाटा nexon को पीछे छोड़ दिया है, किस कार की कितनी यूनिट्स बिकी, आइये जानते हैं।

2 min read
Google source verification
maruti_baleno.jpg

Baleno Beats Nexon: कार कंपनियों ने नवंबर महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों (SUV भी शामिल) की लिस्ट आ चुकी है। लेकिन इस बार पहले नंबर पर जिस कार ने बाजी मारी है उसने बिक्री के मामले में टाटा Nexon को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के बारे में। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 20,945 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,931 यूनिट्स की बिक्री का था और ऐसे में इस बार कंपनी ने 11,014 यूनिट्स ज्यादा सेल की हैं, ऐसे में YoY ग्रोथ 110.91% रहा है। दूसरे नंबर पर Tata Nexon रही है, कंपनी ने इसकी 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 9831 यूनिट्स का की बिक्री का रहा था।

Baleno की माइलेज और फीचर्स

मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल और CNG ऑप्शन में अब उपलब्ध है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.94 kmpl की माइलेज देता है जबकि CNG में नई बलेनो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया।

यह भी पढ़ें: हाईवे पर अक्सर इन गलतियों की वजह से फटते हैं टायर्स! बचने के ये हैं उपाय


स्पेस के मामले में नई बलेनो निराश नहीं करती और अब इसमें छोटे-मोटे कई स्टोरेज स्पेस केबिन में मिल जाते हैं। कार की सीटों की कुशनिंग सॉफ्ट है और ये काफी सपोर्टिव हैं और पिछली सीटों को भी आरामदायक कहा जा सकता है। लम्बे सफ़र के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। मारुति सुजुकी ने बलेनो की कीमत 6.49 से 9.71 लाख रुपये तक जाती है।