
Baleno Beats Nexon: कार कंपनियों ने नवंबर महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों (SUV भी शामिल) की लिस्ट आ चुकी है। लेकिन इस बार पहले नंबर पर जिस कार ने बाजी मारी है उसने बिक्री के मामले में टाटा Nexon को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के बारे में। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 20,945 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,931 यूनिट्स की बिक्री का था और ऐसे में इस बार कंपनी ने 11,014 यूनिट्स ज्यादा सेल की हैं, ऐसे में YoY ग्रोथ 110.91% रहा है। दूसरे नंबर पर Tata Nexon रही है, कंपनी ने इसकी 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 9831 यूनिट्स का की बिक्री का रहा था।
Baleno की माइलेज और फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल और CNG ऑप्शन में अब उपलब्ध है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.94 kmpl की माइलेज देता है जबकि CNG में नई बलेनो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया।
स्पेस के मामले में नई बलेनो निराश नहीं करती और अब इसमें छोटे-मोटे कई स्टोरेज स्पेस केबिन में मिल जाते हैं। कार की सीटों की कुशनिंग सॉफ्ट है और ये काफी सपोर्टिव हैं और पिछली सीटों को भी आरामदायक कहा जा सकता है। लम्बे सफ़र के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। मारुति सुजुकी ने बलेनो की कीमत 6.49 से 9.71 लाख रुपये तक जाती है।
Published on:
06 Dec 2022 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
