7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maruti Baleno CNG भारत में हुई लॉन्च, अब मिलेगी 30km से ज्यादा की माइलेज, जानिये कीमत

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। CNG किट लगाने के अलावा इस कार में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
baleno.jpg

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। CNG किट लगाने के अलावा इस कार में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। बलेनो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। कुछ समय पहले इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया है और तब से इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।आइये जानते हैं बलेनो CNG के बारे में...

कितनी है कीमत

मारुति सुजुकी ने बलेनो CNG को दो वेरिएंट में उतारा है। इसके डेल्टा वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 8.28 लाख रुपये रखी है जबकि इसके इसके टॉप जेटा वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 9.21 लाख रुपये है।


इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी बलेनो CNG में 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77.49PS की पावर और 98.5 Nm का Torque जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। CNG में नई बलेनो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। यानी अब आपकी चहेती बलेनो ज्यादा किफायती कार हो गई है।


फीचर्स और स्पेस

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया। यह भी पढ़ें: 26km से ज्यादा की माइलेज के साथ Maruti XL6 CNG भारत में हुई लॉन्च, जानिये कीमत


स्पेस के मामले में नई बलेनो निराश नहीं करती और अब इसमें छोटे-मोटे कई स्टोरेज स्पेस केबिन में मिल जाते हैं। कार की सीटों की कुशनिंग सॉफ्ट है और ये काफी सपोर्टिव हैं और पिछली सीटों को भी आरामदायक कहा जा सकता है। लम्बे सफ़र के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।