17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27km की माइलेज के साथ Maruti Brezza CNG ऑटो एक्सपो में हुई पेश, देखिये तस्वीरें

Auto Expo 2023 में Maruti Brezza CNG को पेश किया गया है लेकिन इसका लॉन्च जल्द ही किया जाएगा और उसी समय कार की किअत का भी खुलासा होगा। Brezza CNG एक किफायती SUV के रूप में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी, ऐसी कंपनी को उम्मीद है ।

3 min read
Google source verification
maruti_brezza_cng_size.jpg

Auto Expo 2023 में Maruti Brezza CNG को पेश किया गया है लेकिन इसका लॉन्च जल्द ही किया जाएगा और उसी समय कार की किअत का भी खुलासा होगा। Brezza CNG एक किफायती SUV के रूप में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी, ऐसी कंपनी को उम्मीद है । अपने सेगमेंट में Brezza से ज्यादा बिकती है और अब CNG वर्जन में आने के बाद इसकी बिक्री को नई रफ़्तार मिल सकती है। आपको बता दें कुछ समय पहले मारुति सुजुकी ने आल न्यू ब्रेज़ा को भारतीय कार बाजार में पेश किया है और लोगों ने इस खूब पसंद।फिलहाल इस गाड़ी पर महीनों की वेटिंग चल रही है।

Maruti Brezza CNG के वेरिएंट

Maruti Brezza CNG को 7 वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिनमें CNG LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT और CNG ZXI 5MT/6T शामिल हैं। हालांकि Boot स्पेस में CNG किट फिट होने से बायर्स को लगेज एरिया से समझौता करना पड़ेगा। लेकिन इससे ज्यादा खास बात तो यह होगी कि आपको यह गाड़ी काफी किफायती पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: 4 मीटर से कम लंबी Maruti Suzuki Jimny 5 डोर भारत में हुई लॉन्च, लेकिन इन दिन होगा कीमत का खुलासा

Maruti Brezza CNG के फीचर्स

3 मारुति ब्रेजा CNG में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, वॉयस कमांड सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, अर्कामिस साउंड सिस्टम, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

इंजन और माइलेज

Maruti Brezza CNG में वही इंजन लगा है जोकि मौजूदा ब्रेज़ा मॉडल को पावर देता है, गाड़ी में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन दिया है जोकि फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। CNG मोड में यह सेटअप 88PS की पावर और 121.5Nm का प-टॉर्क जनरेट करता है। यहमैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ आएगी है। कंपनी का दावा है कि Brezza CNG SUV एक किलो CNG में करीब 27 किलोमीटर की माइलेज देगी जबकि मारुति ब्रेजा रेगुलर पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.80 किमी/लीटर और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.15 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Brezza CNG में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, 6 एयरबैग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं । फिलहाल Maruti Brezza CNG की कीमत का खुलासा नही हुआ है, पर जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च कर देगी।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग