25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Top 25 Best-selling कारों की लिस्ट से बाहर हुई Maruti Brezza, इस SUV को जमकर खरीद रहे हैं लोग

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata Nexon लगातार ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। पिछले महीने (June 2022) में 14295 यूनिट्स की बिक्री हुई है

2 min read
Google source verification
tata_nexon.jpg

कभी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में रहने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा इस बार जून महीने में 25 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से गायब हो चुकी है,25वे नंबर पर टाटा टिगोर का रही है जिसकी 4,931 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि इस साल मई में ब्रेज़ा की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। अब इसके पीछे जो कारण समझ में आता है वो ये है कि पिछले महीने 30 जून को मारुति ब्रेज़ा को लॉन्च किया गया था और उस दौरान पूरी महीने इस गाड़ी को लेकर काफी अच्छा रेस्पोंस मिला, लोगों ने नई ब्रेज़ा की खूब बुकिंग्स की है अभी तक करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों ने नए मॉडल को बुक करा दिया है। और शायद यही बजह है कि इस बार पुराने मॉडल को खरीदने की बजाय लोगों ने नए मॉडल का इन्तजार करना ही उचित समझा है। मारुति सुजुकी से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई थी लेकिन खबर पब्लिश करने तक कोई जवाब नहीं आया है।

थम नहीं रहा Tata Nexon का जलवा

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata Nexon लगातार ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। पिछले महीने (June 2022) में 14295 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 14,614 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इंजन की बात करें तो Nexon में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 120 PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 110 PS का पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एमटी मिलता है। डीजल इंजन का होना Nexon के फायदेमंद साबित हो रहा है। इसमें 16-इंच व्हील्स लगे हैं। Tata Nexon की एक्स-शो रूम कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये तक जाती है। यह अपने सेगमेंट ऐसी गाड़ी है जिसे क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लोग Nexon को खरीदना पसंद कर रहे हैं।

इस बार जून महीने Hyundai Creta की 13,790 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसके बाद यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट पांचवे नंबर रही जबकि 10414 यूनिट्स बेचकर Punch नोवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही, वहीं Hyundai Venue को 10वां स्थान मिला, हुंडई ने इसकी 10,321 यूनिट्स की बिक्री की।