
Hyundai Verna और Honda City को पछाड़ मारुति की ये कार बनी नंबर वन, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग
नई दिल्ली: किसी भी प्रोडक्ट की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसे कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं या करना चाहते हैं। कार के मामले में भी ऐसा है और फिलहाल इस मामले में maruti Ciaz अपने सेगमेंट की बाकी सभी कारों पर भारी पड़ रही है। दरअसल बीते महीने maruti ciaz ने बिक्री के मामले में Hyundai Verna और Honda City जैसी कारों को मात दे दी है।
सितंबर के महीने में maruti ciaz की 6,246 यूनिट्स बिकी है जबकि Hyundai Verna की 3,501 यूनिट और Honda City की 2,564 यूनिट्स ही बिकीं हैं। माना जा रहा है कि मारूति सियाज की बढ़ती पापुलैरिटी की वजह कार का माइलेज है। फ्यूल एफिसिएंसी की वजह से लोग Verna और Honda City की जगह ciaz को खरीद रहे हैं।
आपको बता दें कि ciaz का माइलेज डीजल ही नहीं बल्कि पेट्रोल वेरिएंट में भी अच्छा माना जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सियाज की डीजल वेरिएंट का माइलेज 28.09 kmpl और पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 21.56 kmpl रिकॉर्ड किया गया है। जबकि दूसरी कारों का माइलेज 17-20 km ही देखा जा रहा है। माइलेज के अलावा कंपनी अपनी इस कार में और भी कई फीचर्स दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं मारुति की इस शानदार कार की कुछ खास बातेंं
इंजन- मारुति ciaz पेट्रोल और डीजल दोनो वर्जन में मौजूद है । जहां पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर कैपासिटी वाला K-Series इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 104 Bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन में वही 1.3 लीटर कैपासिटी वाला मल्टीजेट इंजन लगा है , जो कि 89 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल और डीजल दोनो ही इंजन हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आते हैं । यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि ciaz का डीजल वेरिएंट सिर्फ मैनुअल वेरिएंट्स में आता है जबकि पेट्रोल वेरिएंट ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ भी आता है।
Published on:
06 Oct 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
