
Honda city और Yaris को टक्कर देने आ रही है मारुति की ये कार, लॉन्चिंग से पहले ही बुकिंग हुई शुरू
नई दिल्ली: maruti Ciaz का फेसलिफ्ट वर्जन बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाला है।सिय़ाज के इस फेसलिफ्टेड वर्जन में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर चेंजेज देखने को मिलेंगे। कंपनी इस कार को अपनी प्रीमियम कारों की डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचेगी।आपको बता दें कि इस कार की बुकिंग शुरू होे चुकी है और 11हजार के टोकन अमाउंट के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं।फेसलिफ्ट मॉडल आने से पहले कंपनी अपने कार के पुराने मॉडल को खत्म करना चाहती है इसीलिए Ciaz को 1 लाख के भारी डिस्काउंट के साथ बेची जा रही है।
ये हुए बदलाव-
फेसलिफ्टेड Ciaz में शार्प हेडलैंप, नया फ्रंट बम्पर, और अलग फ्रंट ग्रिल होगा। वहीं कार के रियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।फेसलिफ्टेड Ciaz लॉन्च के टाइम पेट्रोल ओनली कार होगी लेकिन पिछले मॉडल के मुकाबले बड़े बदलाव के रूप में इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम होगा जिसे Maruti ने Suzuki Hybrid Vehicle System (SHVS) का नाम दिया है।
आपको मालुम हो कि फेसलिफ्टेड Maruti Ciaz अपने सेगमेंट में पेट्रोल-हाइब्रिड ऑफर करने वाली पहली सिडान कार बन जायेगी। नयी कार में 1.4L पेट्रोल इंजन की जगह 1.5L पेट्रोल इंजन होगा।नए इंजन के लगने से पावर बढ़कर 100 हॉर्सपावर और टॉर्क 144 न्यूटन मीटर हो जाएगा। पेट्रोल इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड AT का भी आॅप्शन दिया जाएगा।
यहां जानने लायक बात ये है कि फेसलिफ्टेड Ciaz के डीजल वैरिएंट अक्टूबर तक मार्केट में आयेंगे।फेसलिफ्टेड Ciaz पर वही 1.3 लीटर Fiat Multijet टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा।पेट्रोल इंजन की तरह ही डीजल इंजन में भी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का ही होगा।माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाला डीजल इंजन लगभग 89 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करेगा. वहीँ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा।
कीमत-
नई सियाज की कीमत मौजूदा मॉडल से 30,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है। अभी सियाज के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत Rs 7.83 - 10.63 लाख है। वहीं डीजल वेरियंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से 11.51 लाख रुपये तक जाती है।
इन कारों से होगा मुकाबला-
नई सियाज का मुकाबला भारत में Hyundai Verna, Toyota Yaris और Honda Cityजैसीकारों से होगा।
Published on:
27 Jul 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
