
Maruti Dzire Vs Tata Tigor CNG
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी एस-सीएनजी वाहन रेंज के विस्तार की घोषणा की है, और इसी क्रम में आज कार निर्माता ने डिजायर के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत VXi ट्रिम के लिए 8.14 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ ही ZXi ट्रिम के लिए कीमत 8.82 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं इस सेगमेंट में मौजूद अन्य सेडान Tata Tigor XZ Plus का CNG मॉडल 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, इन दोनों कारों की पूरी डिटेल। जिससे आप अपनी पसंद की कार आसानी से चुन सके:
Maruti Dzire Vs Tata Tigor CNG इंजन और पॉवर
Dzire कॉम्पैक्ट सेडान को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, और इसी इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट को जोड़ा गया है। बता दें, यह इंजन पेट्रोल मॉडल पर 89 hp की पॉवर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं CNG पर इसके आउटपुट आंकड़ें 76 hp की पॉवर और 98.5 Nm टॉर्क है। हालांकि सीएनजी पावरट्रेन के साथ यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया गया है। Tigor XZ Plus CNG 5 रंगों में डेटोना ग्रे, प्योर सिल्वर, एरिज़ोना ब्लू, ओपल व्हाइट और मैग्नेटिक रेड में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है, और इसमें 1199 सीसी का इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 72.40bhp की पावर और 95nm का टार्क जेनरेट करता है।
कौन-सा मॉडल देगा ज्यादा माइलेज
डिजायर का सीएनजी मॉडल 31.12 किमी प्रति किलोग्राम और टाटा टिगोर सीएनजी 26.49 किमी/किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है। बता दें, डिजायर वर्तमान में देश में सबसे अधिक बिकने वाली सेडान है और खरीदार हमेशा से बेस्ट माइलेज कार की तलाश में रहते हैं, फिर चाहे पेट्रोल मॉडल हो या सीएनजी मॉडल। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में डिजायर को कितने ग्राहक मिलते हैं।
Updated on:
08 Mar 2022 03:41 pm
Published on:
08 Mar 2022 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
