
Maruti Ertiga
Maruti Ertiga 7-Seater : देश का 7-सीटर सेगमेंट इन दिनों तेजी से लोगों को पसंद आ रहा है, हालांकि कीमत अधिक होने के कारण खरीदार इन्हें घर लाने से बचते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि मारुति प्रत्येक सेगमेंट में अपनी कारों की ब्रिकी करती है, और हैचबैक की तरह ही 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा का दबदबा है। खैर, अगर आप भी इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं, और कीमत के कारण आपको इससे किनारा करना पड़ रहा है, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कि कैसे चंद रुपये की बचत आपको इस कार का माालिक बना सकती है।
कीमत, इंजन और पॉवर
मारुति अर्टिगा के नए मॉडल पर काम कर रही है, जिसे इस माह के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं मौजूदा एमपीवी की कीमत 8.12 लाख रुपये से 10.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। मारुति अर्टिगा चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ मेंं ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS/138Nm) मिलता है, इस इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दोनों के साथ जोड़ा गया है। वहीं यह कार CNG-पेट्रोल वैरिएंट पर भी उपलब्ध है।
कैसे लाएं 312 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर घर
अर्टिगा को अगर आप फाइनेंस कराते हैं, तो इस कार के बेस मॉडल की ईएमआई करीब 9,300 रुपये महीना है। वहीं अगर इस राशि को 30 दिन के हिसाब से प्रतिदिन देखें तो यह बैठती है, 312 रुपये। तो इस तरह से आप 312 रुपये प्रतिदिन खर्च पर अर्टिगा के मालिक बन सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है, कि इस ईएमआई के लिए आपको करीब 3 लाख का डाउनपेमेंट करना होगा, और इसकी लोन अवधि 7 साल की है। वहीं ब्याज दर 8 प्रतिशत रखी गई है।
नोट : लोन की रकम और ईएमआई बैंको द्वारा मुहैया ब्याज दर व चुनिंदा मॉडल के हिसाब से अलग हो सकती है।
Updated on:
03 Apr 2022 02:40 pm
Published on:
03 Apr 2022 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
