
Maruti Suzuki Ertiga
इंडियन मार्केट में 7-सीटर गाड़ियों की डिमांड हमेशा से रही है। बेहतर स्पेस के साथ कम्फर्ट ड्राइविंग इस सेग्मेंट को और भी ख़ास बनाता है। यूं तो इस सेग्मेंट में कई मॉडल मौजूद हैं, लेकिन Maruti Ertiga इस सेग्मेंट की लीडर के रूप में जानी जाती है। इसकी लोकप्रियता का एक कारण ये भी है कि ये देश की इकलौती 7-सीटर का है जो कि पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है।
Maruti Ertiga की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी ने हाल ही में घोषणा है कि उसने इस एमपीवी के अब तक 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले 9 सालों से ये कार देश के बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसे पहली बार अप्रैल 2012 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था, शुरुआती दौर में पेट्रोल और डीजल दोनों इजन विकल्पों के साथ उपलब्ध ये MPV अब केवल पेट्रोल एवं CNG वेरिएंट में ही आती है।
Ertiga CNG वेरिएंट की जबरदस्त डिमांड:
यदि बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी हर वित्तीय वर्ष में इस एमपीवी के औसतन 60 से 65 हजार यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि लगातार जारी है। मारुति सुजुकी अर्टिगा की इस सफलता में बहुत बड़ा हाथ इसके सीएनजी वेरिएंट का भी है। मौजूदा समय में देश के कुछ शहरों में Ertiga CNG का वेटिंग पीरियड 7 से 8 महीनों तक पहुंच गया है।
Ertiga के कुल बिक्री में CNG वेरिएंट की तकरीबन 41% हिस्सेदारी है। फ्यूल के हिसाब से, अप्रैल 2012 और अक्टूबर 2021 के बीच, Ertiga के कुल 344,174 डीजल वेरिएंट, 297,285 पेट्रोल और हाल ही में लॉन्च किए गए CNG वेरिएंट की 57,756 इकाइयां बेची गई हैं। इसका मतलब है कि डीजल-इंजन वाली अर्टिगा ( तो कि अप्रैल 2020 से बंद हुई जब मारुति ने डीजल इंजन को बाजार से बाहर कर दिया) कुल बिक्री का 49.22% हिस्सा था।
बीते दिनों देश में पेट्रोल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल था, कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों ने शतक तक लगाया था। जिसके बाद लोग दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ तेजी से मुखर हुए थें। हालांकि सीएनजी से चलने वाली अर्टिगा के लिए अभी शुरुआती दिन हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ईको-फ्रेंडली वेरिएंट अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में काफी सफल है। अप्रैल-अक्टूबर 2021 के बीच बेची गई कुल 65,174 Ertiga कारों में से CNG वेरिएंट की हिस्सेदारी 26,783 यूनिट्स यानी कि 41% है, जबकि शेष 38,391 यूनिट्स केवल पेट्रोल वेरिएंट की है। तो आइये जानते हैं कि इस कार की लोकप्रियता का क्या कारण है-
कैसी है Maruti Ertiga:
Maruti Ertiga कुल चार वेरिएंट्स के साथ बाजार में आती है, जिसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका सीएनजी वेरिएंट 91bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
कंपनी ने इस एमपीवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, 15 इंच के पहिये, एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैस फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा Ertiga में वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है। इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग कैमरा, चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड एसिस्ट और ESP जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।
Published on:
30 Dec 2021 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
