
Best 7 Seater Family Car with high waiting period
इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। ज्यादातर लोग ऐसी खरीदना चाहते हैं जिसमें एक साथ पूरी फैमिली यात्रा कर सके। आमतौर पर एमपीवी सेग्मेंट की 7-सीटर कारों को इसके लिए सबसे मुफीद माना जाता है। इस मामले में बाजार में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं जो आपकी जरूरत को पूरा करती हैं। एमपीवी सेग्मेंट में तीन कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है, दिलचस्प बात ये है कि ये कारें बेंच सीट के साथ ही कैप्टन सीट विकल्प में भी उपलब्ध हैं। आज हम आपको उन 7-सीटर कारों के बारे में बताऐंगे जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है, और भारी मांग के चलते इनका वेटिंग पीरियड भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
Maruti Ertiga:
मारुति सुजुकी अर्टिगा अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अब Ertiga के सभी वेरिएंट में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल कर दिया गया है। इसके टॉप-स्पेक ZXi और ZXi + ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अधिकतम छह महीने की वेटिंग है, लेकिन बेस LXi और VXi ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड पांच महीने का है। ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 6 से 7 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ रहा है।
इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअल जेट इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि आइडियल स्टार्ट/स्टॉर्ट तकनीक के साथ आता है। ये इंजन 101hp की पावर और 136nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG के साथ आता है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
Kia Carens:
किया कारेंस ने भी बाजार में आते ही ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना रखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के कुछ हिस्सो में इस एमपीवी के 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड तकरीबन 6 से 8 महीनों तक पहुंच चुका है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट्स जैसे कि प्रेस्टीज और लग्ज़री प्लस के लिए भी ग्राहकों को लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। इस एमपीवी के डीजल वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा जो कि तकरीबन 9 महीनों तक पहुंच गया है। वहीं डीजल लग्ज़री प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 10 महीने तक इंतज़ार करना पड़ेगा।
Kia Carens को कंपनी ने इसी साल की शुरूआत में 15 फरवरी 2022 को लॉन्च किया था। उस वक्त कंपनी का दावा था कि, इसके लॉन्च के पहले कुछ हफ्तों के भीतर 50,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई थी। Kia Carens, तकनीकी रूप से एक बेहद एडवांस व्हीकल है जो स्मार्ट और सुविधाजनक फीचर्स के साथ आता है। 'किआ कनेक्ट' नेविगेशन, रिमोट कंट्रोल, वेहिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी और सुविधा जैसी कैटेगरी में 66 कनेक्टेड फीचर्स पेश करता है।
गौर करने वाली बात यह है कि, इन 66 फीचर्स में से 11 फीचर्स सिर्फ Carens ग्राहकों के लिए हैं। इन फीचर्स में फाइनल डेस्टिनेशन गायडेंस, सर्वर बेस्ड रूटिंग गायडेंस, रिमोट सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, प्रो-एक्टिव वेहिकल स्टेटस अलर्ट आदि शामिल हैं। ओवर द एयर मैप अपडेट के अलावा, किआ कारेन्स कस्टमर्स को ओवर द एयर (OTA) सिस्टम अपडेट भी मिलेगा, जिससे सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लिए सर्विस सेंटर आने का झंझट खत्म हो जाएगा।
Published on:
22 Sept 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
